WWE NXT के सभी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया हैं। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को फैंस काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल चार मैच हुए जबकि कुछ बड़े एलान हुए। शो में यूनाइटिड किंग्डम चैंपियन पीट डन ने अपने टाइटल को एडम कोल के खिलाफ डिफेंड किया। चलिए नजर डालते है NXT में हुए मुकाबले के नतीजों पर- सैनिटी ने डस्टी रोड्स टैग टीम टूर्नामेंट के पहले राउंड में रिडिक मॉस और टिनो को हराया, मैच के बाद टिनो और मॉस दिखे निराश।