एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने काफी समय के बाद चोट के बाद वापसी की और उनका सामना हुआ संबमिशन स्पेशलिस्ट टीजे पर्किन्स के साथ हुआ। इसके अलावा आज हमें दो मैच और देखने को मिले, साथ ही में ओथर्स ऑफ पेन ने द रिवाइवल को चेतावनी भी दे डाली।
एंड्रेड एल्मास Vs होहो लुन
यह एक एकतरफा मैच नहीं था, एंड्रेड ने होहो को हल्के में लिया था, लेकिन होहो ने उन्हें आसानी से यह मैच जीतने नहीं दिया। हालांकि अंत में हैमरलॉक डीडीटी देकर मैच अपने नाम किया। एंड्रेड एल्मास ने होहो लुन को हराया एंबर मून Vs बिली के एंबर मून ने मैच की शुरुआत से ही पकड़ बनाई रखी और अंत में बिली के को एकलिप्स देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद के को मेडिकल स्टाफ की जरूरत पड़ी। एंबर मून ने बिली के को हराया शिंस्के नाकामुरा Vs टीजे पर्किन्स शिस्के नाकामुरा ने आखिरकार चोट के बाद रिंग में वापसी की और उनके सामना हुआ पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन टीजे पर्किन्स के साथ हुआ। यह एक बेहतरीन मैच था और नाकामुरा ने इस मैच के जरिए फिटनेस साबित की। अंत में नाकामुरा ने पर्किन्स को किंशासा देकर मैच अपने नाम किया। अब नाकामूरा की नज़र अगले हफ्ते बॉबी रूड और कैसियस ओहनो के बीच होने वाले मैच पर होगी, क्योंकि जो भी वो मैच जीतेगा उसे NXT चैंपियनशिप को नाकामुरा के खिलाफ डिफ़ेंड करना होगा। शिंस्के नाकामुरा ने टीजे पर्किन्स को हराया