WWE NXT रिजल्ट्स: 8 मार्च 2017

007_NXT_02232017ca_371--bb4d7ec7f9bc51eae24cd26d83d397a4

एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने काफी समय के बाद चोट के बाद वापसी की और उनका सामना हुआ संबमिशन स्पेशलिस्ट टीजे पर्किन्स के साथ हुआ। इसके अलावा आज हमें दो मैच और देखने को मिले, साथ ही में ओथर्स ऑफ पेन ने द रिवाइवल को चेतावनी भी दे डाली।

Ad

एंड्रेड एल्मास Vs होहो लुन

यह एक एकतरफा मैच नहीं था, एंड्रेड ने होहो को हल्के में लिया था, लेकिन होहो ने उन्हें आसानी से यह मैच जीतने नहीं दिया। हालांकि अंत में हैमरलॉक डीडीटी देकर मैच अपने नाम किया। एंड्रेड एल्मास ने होहो लुन को हराया एंबर मून Vs बिली के 20170306_nxt_billiekayembermoon--7591a326545922b53d25ba5d8be7ab91 एंबर मून ने मैच की शुरुआत से ही पकड़ बनाई रखी और अंत में बिली के को एकलिप्स देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद के को मेडिकल स्टाफ की जरूरत पड़ी। एंबर मून ने बिली के को हराया शिंस्के नाकामुरा Vs टीजे पर्किन्स 20170306_nxt_nakamuratjp--e540f225a872f2b9e7ad9fd64497869f शिस्के नाकामुरा ने आखिरकार चोट के बाद रिंग में वापसी की और उनके सामना हुआ पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन टीजे पर्किन्स के साथ हुआ। यह एक बेहतरीन मैच था और नाकामुरा ने इस मैच के जरिए फिटनेस साबित की। अंत में नाकामुरा ने पर्किन्स को किंशासा देकर मैच अपने नाम किया। अब नाकामूरा की नज़र अगले हफ्ते बॉबी रूड और कैसियस ओहनो के बीच होने वाले मैच पर होगी, क्योंकि जो भी वो मैच जीतेगा उसे NXT चैंपियनशिप को नाकामुरा के खिलाफ डिफ़ेंड करना होगा। शिंस्के नाकामुरा ने टीजे पर्किन्स को हराया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications