# हैवी मशीनरी Vs हेक्टर कुंसमैन और रिकार्डो वैट्स
टकर नाइट और ओटिस डोज़ोविक जहां भी जा रहे हैं, उनके विरोधियों के लिए मुश्किलें ही बढ़ा रहे हैं और इस बार उनकी चपेट में आए हेक्टर कुंसमैन और रिकार्डो वैट्स। हैवी मशीनरी के नाम से जाने वाली टैग टीम ने डबल टीम अटैक की मदद से इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद हैवी मशीनरी ने अपने इरादे साफ किए कि वो ओथर्स ऑफ पेन से NXT टैग टीम टाइटल जीत कर रहेंगे।
हैवी मशीनरी ने हेक्टर और रिकार्डो वैट्स को हराया
हिडिय इटामी Vs कोना रीव्स
इस मैच के शुरू होने से पहले कोना रीव्स को NXT चैम्पियन बॉबी रूड के साथ देखा गया था और ऐसा प्रतीक हो रहा था कि वो हिडियो इटामी के खिलाफ कोई साजिश कर रहे हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही। बैल रिंग होने से पहले ही रीव्स ने हिडियो के ऊपर अटैक कर दिया। हालांकि इटामी ने जबरदस्त वापसी करते हुए रीव्स को जीटीएस देकर मैच अपने नाम किया।
हिडियो इटामी ने कोना रीव्स को हराया
Edited by Staff Editor