WWE दिग्गज के NXT चैंपियन बनने के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, ट्विटर के जरिए निकाली भड़ास 

डॉल्फ जिगलर नए WWE NXT चैंपियन बन चुके हैं
डॉल्फ जिगलर नए WWE NXT चैंपियन बन चुके हैं

WWE NXT Roadblock इवेंट का अब समापन हो चुका है और इस इवेंट के दौरान कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिलीं। खासकर, डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) का इस शो के दौरान WWE NXT चैंपियन बनना काफी शानदार पल था। बता दें, डॉल्फ जिगलर Roadblock शो के मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में टॉमैसो सिएम्पा (Tomasso Ciampa) और पूर्व चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को हराकर NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

Ad

डॉल्फ जिगलर के NXT चैंपियन बनने के बाद अधिकतर फैंस हैरान रह गए थे और कई फैंस डॉल्फ के चैंपियन बनने की वजह से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें डॉल्फ जिगलर का चैंपियन बनना पसंद नहीं आया है और इस चीज़ को लेकर उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा निकाला है।

WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर के NXT चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

(एक मेन रोस्टर गाए ने डेवलपमेंटल ब्रांड टाइटल को जीत लिया है। NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड में क्यों बदला गया अगर टाइटल कुछ महीनों बाद मेन रोस्टर गाए को देना था। इस बात का कोई मतलब नहीं बनता है।)

(मैं NXT 2.0 से बोर हो चुका हूं, यह काफी शर्मनाक है।)

Ad

(ब्रॉन ब्रेकर से NXT चैंपियनशिप वापस क्यों ली गई?)

Ad

(किसी दिग्गज सुपरस्टार (डॉल्फ जिगलर) को चैंपियन बनाकर नए स्टार कैसे बना पाएंगे?)

Ad

(आप लोग यह मान ले कि आप लोगों ने हार मान ली है। अगर आप डॉल्फ जिगलर को NXT चैंपियन बना रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास कुछ नहीं बचा है।)

Ad

(अभी तक मैंने NXT देखना नहीं छोड़ा था लेकिन इसके बाद अब शायद शो देखना छोड़ दूंगा। इस शो को वापस ट्रिपल एच को दे देना चाहिए या फिर इस पूरी चीज़ को कैंसिल कर देना चाहिए।)

Ad

(यह दिखाता है कि WWE NXT का कितना पतन हुआ है, अब फ्यूचर स्टार्स बनाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अब यह मिड कार्ड शो बन चुका है। NXT का सबसे बेहतरीन एरा 2013-2018 तक था जिसका अब अंत हो चुका है।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications