WWE के बड़े इवेंट में भारतीय Superstars को मिली चौंकाने वाली हार, Veer Mahaan की पिन ना होने की स्ट्रीक का हुआ अंत 

WWE NXT में जिंदर महल, वीर महान और सांगा को हार मिली
WWE NXT में जिंदर महल, वीर महान और सांगा को हार मिली

Veer Mahaan: हाल ही में संपन्न हुए WWE NXT Roadblock में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan), सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ & सांगा (Sanga) और जिंदर महल (Jinder Mahal) ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) & द क्रीड ब्रदर्स (The Creed Brothers) का सामना किया। एक जबरदस्त मुकाबले के बाद ब्रॉन ब्रेकर और क्रीड ब्रदर्स इस मैच में इंडस शेर को हराने में कामयाब रहे थे।

बता दें, क्रीड ब्रदर्स ने वीर महान को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई थी। इसके साथ ही वीर महान के WWE में लंबे समय से पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत हो चुका है।

WWE NXT Roadblock में ब्रॉन ब्रेकर & क्रीड ब्रदर्स vs वीर महान, सांगा & जिंदर महल मैच में मचा बवाल

इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच के शुरू होने के पहले ही वीर महान और NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने रिंग में ब्रॉल करना शुरू कर दिया था। जल्द ही, मैच की शुरूआत हुई और ब्रॉन ने मैच में अपनी टीम को बेहतर पोजिशन में लाने के बाद क्रीड ब्रदर्स को टैग दे दिया। भारतीय सुपरस्टार्स की टीम से भी इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही थी और वो अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे।

हालांकि, अंत में बेबीफेस टीम ने मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी। बता दें, ब्रॉन ब्रेकर ने अंत में सांगा को स्पीयर देकर उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके बाद क्रीड ब्रदर्स ने ब्रॉन से टैग ले लिया था और उन्होंने वीर महान को ब्रूट्स बॉम्ब डूम्सडे डिवाइस देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

Bron Breakker & The Creed Brothers vs Indus Sher is underway!!#WWENXT #NXTRoadblock https://t.co/mjROAZ15Vk

देखा जाए तो NXT में वीर महान, सांगा & जिंदर महल को फैक्शन के रूप में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही थी। यही कारण है कि उनकी यह हार काफी हैरान कर देने वाली है। यह देखना रोचक होगा कि वीर महान, सांगा और जिंदर महल आने वाले समय में अपनी इस हार का बदला ले पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment