WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। मेन रोस्टर सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने NXT चैंपियनशिप जीतकर सभी को चौंका दिया। इस वजह से व्यूअरशिप में भी उछाल देखने को मिला। NXT को इस हफ्ते 613,000 व्यूअर्स ने देखा। पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड को 551,000 ने देखा था। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो 11.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली।
WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने इस हफ्ते NXT चैंपियनशिप अपने नाम की
NXT के एपिसोड में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले। इस हफ्ते कुछ नई स्टोरीलाइन्स पर भी काम किया गया। जिगलर पिछले कुछ हफ्तों से NXT के एपिसोड में नजर आ रहे हैं और इसका फायदा भी मिल रहा है। इस हफ्ते जिगलर, सिएम्पा और ब्रॉन ब्रेकर के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। रॉबर्ट रूड ने इस मैच में जिगलर की मदद की और इस वजह से वो नए चैंपियन बन गए। जिगलर ने 293 दिनों बाद अपने करियर में बड़ी चैंपियनशिप जीती।
जिगलर का ये चैंपियनशिप रन कैसा रहेगा ये देखने वाली बात होगी। अब जिगलर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई। NXT को अब ये मोमेंटम आगे भी जारी रखना होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप भी शानदार रही थी। अब सभी की नजरें ब्लू ब्रांड के एपिसोड पर टिकी होंगी। NXT ब्रांड में जब से बदलाव किया गया तब से व्यूअरशिप का हाल बुरा हो गया था। लगातार पुरानी स्टोरीलाइन्स पर काम किया जा रहा था। इस बार कुछ बदलाव देखने को मिले। विमेंस डिवीजन ने भी इस हफ्ते जबरदस्त काम किया।
WWE द्वारा अगर हर हफ्ते कोई बड़ा सरप्राइज प्लान किया जाएगा तो व्यूअरशिप में और भी उछाल देखने को मिलेगा। ब्रॉन ब्रेकर को इस बार जरूर बड़ा झटका लगा होगा। उनका चैंपियनशिप रन ज्यादा अच्छा नहीं चला। इस दौरान व्यूअरशिप भी काफी कम रही थी। अब देखना होगा कि NXT के आगे के एपिसोड कैसे रहेंगे। उम्मीद के मुताबिक अगले हफ्ते भी व्यूअरशिप में उछाल देखने को मिलेगा।