NXT: WWE NXT Spring Breakin अब समाप्त हो चुका है। इस खास इवेंट में कुछ जबरदस्त टाइटल मैच देखने को मिले। इसके अलावा शो में एक टॉप टैग टीम प्रिटी डेडली को किडनैप कर लिया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE NXT Spring Breakin के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT Spring Breakin की शुरूआत में द प्रिटी डेडली vs टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स (ट्रंक मैच)
- जैसे ही दोनों टीम्स बाहर आईं, रिंग के बाहर ही मैच की शुरूआत हो गई। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर चेयर्स, ट्रैश कैन जैसी चीज़ें बिखरी हुई थीं और बैकस्टेज एक कस्टम विटेंज डॉज पार्क की गई थी जिसमें दोनों टीमों को एक-दूसरे के मेंबर्स को डालना था। इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और दोनों ही टीमें रिंगसाइड पर मौजूद चीज़ों का एक-दूसरे के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही थी। वहीं, अंत में प्रिटी डेडली ने स्टैक्स को ट्रंक में डाल दिया और वो टोनी डी'एंजेलो के साथ ऐसा ही करना चाहते थे। हालांकि, स्टैक्स ने प्रिटी डेडली पर फायर एक्सटिंग्विशर स्प्रे कर दिया। इसका फायदा उठाकर टोनी डी'एंजेलो ने प्रिटी डेडली के एक मेंबर पर क्रोबार से हमला किया जबकि दूसरे को टेबल पर पटकने के बाद दोनों को ट्रंक में डालकर वहां से लेकर चले गए।
नतीजा: टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने प्रिटी डेडली को हराया।
ब्रॉन ब्रेकर vs आंद्रे चेस
- आंद्रे चेस ने बैट का इस्तेमाल करके ब्रॉन ब्रेकर पर जबरदस्त हमला कर दिया और इसके बाद ब्रॉन ने चेस को कई स्पीयर दे दिए। इसके बाद भी मैच में ज्यादातर वक्त ब्रॉन ब्रेकर का दबदबा रहा और अंत में उन्होंने आंद्रे चेस को अपने सबमिशन में जकड़कर टैप आउट करने के लिए मजबूर कर दिया।
नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने आंद्रे चेस को हराया।
- इल्ज़ा ड्रैगूनोव एरीना में एंट्री कर रहे थे और तभी डाइजैक ने उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी। इसके बाद ऑफिशियल्स को आकर डाइजैक को रोकना पड़ा।
कोरा जेड vs लायरा वल्कीरिया
- लायरा वल्कीरिया ने शुरूआत में अपना कंट्रोल बनाया और उन्होंने कोरा जेड को हिप टॉस देने के बाद स्प्रिंगबोर्ड मूव देकर पिन किया लेकिन कोरा ने किकआउट कर दिया। इसके बाद कोरा जेड ने मैच में वापसी करते हुए लायरा वल्कीरिया के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। वहीं, अंत में कोरा जेड ने हथियार का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन रेफरी ने उन्हें रोकते हुए उनसे हथियार ले लिया। इस वजह से लायरा वल्कीरिया का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर कोरा जेड ने लायरा को डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: कोरा जेड ने लायरा वल्कीरिया को हराया।
- ऐसा लग रहा है कि कि टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने प्रिटी डेडली को किडनैप कर लिया है और ये दोनों अभी भी टोनी के ट्रंक में मौजूद है। जब टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स कार ड्राइव कर रहे थे तो प्रिटी डेडली की आंख खुल गई और वो शोर मचाने लगे। इसके बाद स्टैक्स ने प्रिटी डेडली को चुप किया और अपनी यात्रा जारी रखी।
कार्मेलो हेज vs ग्रेसन वॉलर (NXT चैंपियनशिप मैच)
- कार्मेलो हेज ने ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड किया। कार्मेलो हेज ने ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और इसके बाद ग्रेसन वॉलर ने उन्हें सुपलेक्स देते हुए मैच में अपनी वापसी की। जल्द ही, ग्रेसन वॉलर ने रेफरी का ध्यान भटकाने के बाद स्टील चेयर की मदद से ट्रिक विलियम्स की जबरदस्त पिटाई कर दी और इस वजह से उन्हें बैकस्टेज ले जाना पड़ा। वहीं, मैच के अंतिम पलों में ग्रेसन वॉलर डायमंड कटर मूव देने के चक्कर में रोप्स में उलझ गए और इसका फायदा उठाकर कार्मेलो हेज ने ग्रेसन वॉलर के सिर पर किक जड़ने के बाद उन्हें अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: कार्मेलो हेज ने ग्रेसन वॉलर को हराया।
- मैच के बाद NXT चैंपियन कार्मेलो हेस ने ब्रॉन ब्रेकर को Battlegrounds में टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने आकर कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।
- बैकस्टेज जो गेसी ने जो कॉफी को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अगर जो गेसी यह मैच जीतते हैं तो द डायड को एक और टाइटल शॉट मिलेगा। वहीं, जो कॉफी के यह मैच जीतने की स्थिति में जब तक गैलस टैग टीम चैंपियंस रहेंगे तब तक द डायड को टाइटल मैच नहीं मिलेगा।
ब्रुक्स जेंसन & कियाना जेम्स vs फैलन हेनली & जोश ब्रिग्स
- मिक्स्ड टैग टीम मैच में ब्रुक्स जेंसन & कियाना जेम्स की टीम का फैलन हेनली & जोश ब्रिग्स की टीम से सामना हुआ। इस मैच में दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और दोनों ही टीमें यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रही थी। वहीं, अंत में ब्रुक्स जेंसन ने गलती से अपनी ही पार्टनर कियाना जेम्स पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर जोश ब्रिग्स ने ब्रुक्स जेंसन को लैरिएट देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
नतीजा: ब्रुक्स जेंसन & कियाना जेम्स को फैलन हेनली & जोश ब्रिग्स ने हराया।
- कियाना जेम्स मैच के बाद ब्रुक्स जेंसन को छोड़कर चली गईं। इसके बाद ब्रुक्स जेंसन & जोश ब्रिग्स एक बार फिर दोस्त बन गए।
- सोल रूका पर हुए हमले की हिडेन-कैमरा-स्टाइल फुटेज दिखाई गई।
ओरो मेंसाह vs ओबो फेमी
- ओबो फेमी ने ओरो मेंसाह के खिलाफ मैच में अपना NXT डेब्यू किया। ओबो फेमी ने शुरूआत में मैच में अपना दबदबा बनाया और वो ओरो को रिंग के चारों ओर फेंकते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ओरो मेंसाह ने मैच में अपनी वापसी करने की कोशिश की लेकिन ओबो फेमी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। इसके बाद ओबो फेमी ने ओरो मेंसाह को पावरबॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: ओबो फेमी ने ओरो मेंसाह को हराया।
-जिजी डोलिन ने कहा कि अगले हफ्ते वो जेसी जेन का सामना करेंगी और उनके भाई रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगे।
NXT Spring Breakin के मेन इवेंट में इंडी हार्टवेल vs रॉक्सेन पेरेज़ vs टिफनी स्ट्रैटन (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- NXT Spring Breakin के मेन इवेंट में इंडी हार्टवेल ने टिफनी स्ट्रैटन और रॉक्सेन पेरेज़ के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड किया। यह शानदार मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में इन तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान इंडी हार्टवेल चोटिल भी हो गईं और मेडिकल टीम को उनके चेकअप करने के लिए आगे आना पड़ा। हालांकि, इसके बावजूद इंडी हार्टवेल ने हार नहीं मानी और अंत में उन्होंने रॉक्सेन पेरेज़ के सिर के पीछे एल्बो से हमला करने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: इंडी हार्टवेल ने रॉक्सेन पेरेज़ और टिफनी स्ट्रैटन को हराकर अपना NXT विमेंस टाइटल रिटेन किया।
- टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स एक नदी के किनारे नजर आए और उनकी कार का ट्रंक खाली था। इसके जरिए संकेत दिए गए कि टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने प्रिटी डेडली को शायद पानी में डाल दिया है। इसके बाद टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ड्राइव करके वहां से चले गए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।