WWE NXT Spring Breakin में फेमस Superstar की टाइटल जीत के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, आई प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE NXT Spring Breakin एपिसोड अच्छा रहा
WWE NXT Spring Breakin एपिसोड अच्छा रहा

NXT: WWE NXT स्प्रिंग ब्रेकिन (Spring Breakin) शो काफी अच्छा रहा। यहां कई अच्छे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और कंपनी द्वारा स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। शो के मेन इवेंट में हुआ NXT टाइटल मैच काफी बढ़िया रहा और इसमें ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) की जीत फैंस को बहुत पसंद आई।

विमेंस टाइटल के लिए हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच भी चर्चा का विषय बना। NXT का यह स्पेशल एपिसोड सही मायने में प्रशंसकों को बहुत पसंद आया। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इस आर्टिकल में हम NXT Spring Breakin को लेकर फैंस की आई प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE NXT Spring Breakin को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(मैं एक जबरदस्त NXT चैंपियनशिप मैच में नया चैंपियनशिप मिलने के बाद अभी भी शॉक में हूं। इल्जा ड्रैगूनोव का एक शानदार चैंपियन रहने के लिए धन्यवाद और ट्रिक विलियम्स को बधाई। देखना होगा कि इल्जा ड्रैगूनोव अब कहां जाने वाले हैं।)

(मुझे ट्रिक विलियम्स पसंद हैं। वो फैंस के बीच अपने-आप लोकप्रिय हो गए। वो यह जीत डिजर्व करते हैं। अभी उनका समय है। फरवरी 2024 में उनके बीच हुए पहले मैच की तुलना में यह उतना अच्छा नहीं रहा। ट्रिक ने कुछ जगहों पर गलती की और उन्होंने लगभग इल्जा की हालत खराब कर दी थी। इन सभी चीज़ों के बावजूद मैच बढ़िया रहा लेकिन इल्जा ड्रैगूनोव किसी के साथ भी एक अच्छा मुकाबला दे सकते हैं।)

(NXT Spring Breakin इवेंट अच्छा रहा। ट्रिक विलियम्स ने इल्जा ड्रैगूनोव को हराकर मेन इवेंट में NXT चैंपियनशिप जीती। रॉक्सेन परेज़ ने अपनी चैंपियनशिप को टैटम पैक्सले और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ रिटेन रखा। सोल रुका ने ब्लेयर डेवनपोर्ट को हराया। जैडा पार्कर ने फैलन हेनली को हराया। लेक्सिस किंग को बैरन कॉर्बिन पर जीत मिली।)

(काफी अच्छा ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। रॉक्सेन परेज़ का चैंपियनशिप रिटेन करना एक अच्छा चुनाव रहा।)

(ट्रिक विलियम्स और ओबा फेमी WWE NXT के टॉप 2 चैंपियन हैं। भविष्य काफी अच्छे हाथों में हैं।)

(ट्रिक विलियम्स के लिए यह चीज़ अच्छी है। उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।)

(WWE NXT का एपिसोड इस हफ्ते काफी ज्यादा बढ़िया रहा।)

Quick Links