WWE NXT Stand & Deliver 2024 रिजल्ट्स: दोस्त से दुश्मन बने Superstars ने मचाया बवाल, फैंस को मिला नया चैंपियन

WWE NXT का इवेंट काफी जबरदस्त रहा
WWE NXT का इवेंट काफी जबरदस्त रहा

NXT Stand & Deliver: WWE NXT का स्टैंड & डिलीवर (Stand & Deliver) 2024 इवेंट जबरदस्त साबित हुआ। यह शो रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। कई तगड़े मैच देखने को मिले और आखिर फेमस सुपरस्टार दोबारा चैंपियन बनने में सफल रहे। मेन इवेंट में दो दोस्तों के बीच मैच में बवाल मचा। इस आर्टिकल में हम NXT Stand & Deliver 2024 में हुए मैचों के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE NXT Stand & Deliver 2024 रिजल्ट्स

प्री शो:

#) जो गेसी ने शॉन स्पीयर्स को सिंगल्स मैच में हराया।

मुख्य शो:

#) बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन ब्रेकर का नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ रहा। अंत में बैरन कॉर्बिन ने फ्रेज़र पर एंड ऑफ डेज मूव लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई। उन्होंने टाइटल रिटेन रखे।

Ad

#) ओबा फेमी, डाइजैक और जोश ब्रिग्स के बीच NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। यह काफी खतरनाक रहा और तीनों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अंत में ओबा फेमी ने डाइजैक को पावरबॉम्ब देते हुए जोश ब्रिग्स पर पटक दिया। उन्होंने जोश को पिन करते हुए जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा।

Ad

#) थिया हैल, फैलन हेनली और केलानी जॉर्डन का जेसी जेन, कियाना जेम्स और इज़ी डेम के खिलाफ सिक्स विमेन टैग टीम मैच देखने को मिला। सभी ने अच्छा काम किया और अंत में थिया हैल ने इज़ी डेम को सबमिशन में लॉक किया, जिसपर उन्होंने हार मान ली। हैल, हेनली और जॉर्डन की जीत हुई।

Ad

- ऐवा रैन ने ऐलान किया कि जल्द ही NXT विमेंस नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप को लाया जाएगा।

- जापान में अपने काम द्वारा नाम कमाने वाली ग्युलिया फैंस के बीच बैठी हुई नज़र आईं। उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

#) लायरा वैल्किरिया और रॉक्सेन परेज़ के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी बढ़िया रहा। अंत में रॉक्सेन ने लायरा पर पॉप रॉक्स लगाया और फिर क्रॉस फेस सबमिशन में लॉक किया। इसपर लायरा ने हार मानी और रॉक्सेन जीत के साथ नई NXT विमेंस चैंपियन बनीं।

Ad

#) इल्जा ड्रैगूनोव और टोनी डी'एंजेलो के बीच NXT चैंपियनशिप मैच हुआ। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मुकाबला रहा। टोनी डी'एंजेलो ने उम्मीद से बेहतर काम किया लेकिन अंत में वो इल्जा ड्रैगूनोव के H-बॉम्ब का शिकार हुए। इसके बाद इल्जा ने पिन करके जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया और हाथ मिलाया।

Ad

#) कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इसमें शर्त यह थी कि मुकाबले का नतीजा जरूर आना चाहिए था। दोनों रेसलर्स का मैच में एक-दूसरे पर जमकर गुस्सा फूटा और बीच में रेफरी भी घायल हुए। अंत में कार्मेलो के नथिंग बट नेट मूव पर भी ट्रिक विलियम्स ने किकआउट किया। रेफरी ने हेज को चेयर का उपयोग करने से रोका। ट्रिक विलियम्स ने कार्मेलो पर जंबो रनिंग नी मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

इस तरह से NXT Stand & Deliver इवेंट का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications