WWE NXT के सुपरस्टार लार्स सुलिवन का जबड़ा टूटा
WWE में मैच काफी खतरनाक होते हैं। कई फैंस मानते कि ये सभी मैच नकली होते हैं लेकिन इस मैच में कई सुपरस्टार्स को गंभीर चोट आती है जिसके कारण उनके करियर भी खत्म हो जाते हैं। कुछ सुपरस्टार्स अपनी चोट से ठीक होकर वापसी करते है लेकिन कुछ का करियर खत्म हो जाता है। स्टीव ऑस्टिन, एज, स्टिंग जैसे दिग्गजों को चोट के कारण रैसलिंग रिंग को अलिवदा कहना पड़ा था, हाल ही में डेनियल ब्रायन ने गंभीर चोट के बाद लगभग 2 साल बाद वापसी की है। हालांकि NXT TakeOver में सुपरस्टार लार्स सुलिवन का मैच के दौरान जबड़ा टूट गया।
दरअसल, मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले NXT TakeOver शिकागो में हुई थी। जिसमें लार्स सुलिवन ने NXT के चैंपियन एलिस्टर ब्लैक को खिताब के लिए चैलेंज किया था। ये मैच काफी जबरदस्त हुआ था लेकिन इसमें लार्स सुलिवन को चोटिल होना पड़ा। मैच को एलिस्टर ब्लैक ने जीतकर खिताब अपने पास रखा लेकिन लार्स को चोट से गुजरना पड़ा। इस गंभीर चोट की घोषणा NXT के मैनेजर ने इस हफ्ते हुए NXT के एपिसोड में की। उन्होंने बताया कि लार्स सुलिवन का जबड़ा टूट गया है। वहीं लार्स का X-Ray भी अब सामने आया है।
.@LarsSWWE left Chicago without the #NXTChampionship... and with a broken jaw. #WWENXT pic.twitter.com/UVLYqQkQ9s
— WWE NXT (@WWENXT) June 28, 2018
सुलिवन को चोट लगने के बाद एलिस्टर ब्लैक को नया चैलेंजर मिल गया है। इस हफ्ते ब्लैक और टॉमैसो सिएम्पा की जुबावी जंग हुई, कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम से पहले NXT ब्रुकलिन में इन दोनों का टाइटल मैच हो सकता है। इस हफ्ते NXT जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने ट्विटर पर एलान किया की EC3 और जॉनी गार्गानो का मैच अगले हफ्ते होगा। चलिए एक नजर डालते हैं NXT में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर -कोना रीवीस ने मैक्स हंर्बटो का मात दी। कैंडिस लीरे ने लैसी एवनेस को हराया जबकि अनडिस्प्यूटेड एरा ने रिकोशे और मुशटेश माउंटेन को सिक्स मैन टैग मैच में हराया।