WWE NXT Superstar Gigi Dolin Injury Update: WWE NXT में मौजूद एक सुपरस्टार को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। जिजी डोलिन (Gigi Dolin) मौजूदा समय में गंभीर नी इंजरी से जूझ रही हैं। जिजी को घुटने में लगी गंभीर चोट के बाद अब उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन आखिरी मैच 12 मार्च को हुए NXT के एपिसोड में एरियाना ग्रेस के खिलाफ लड़ती हुई दिखाई दी थीं और इस मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स साथ नज़र आने लगी थीं और ये दोनों एक तरह से एक-दूसरे की दोस्त बन गई थीं। हालांकि, मई में बताया गया कि इस स्टोरीलाइन को ड्रॉप कर दिया गया है।
Fightful Select ने अब अपनी रिपोर्ट में इस बदलाव के पीछे का कारण बताते हुए अहम खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जिजी डोलिन अभी भी WWE का हिस्सा हैं लेकिन वो नी इंजरी की वजह से ब्रेक पर चल रही हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जिजी को मेन रोस्टर लुक दिया जा रहा है। वो अतीत में WWE Main Event के अलावा SmackDown में भी अपीयरेंस दे चुकी हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो जिजी डोलिन हाल ही के समय में ज्यादातर NXT टेपिंग्स के दौरान दिखाई नहीं दी हैं। उन्होंने WWE परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर एरियाना ग्रेस के साथ कई सैगमेंट्स फिल्म कर लिए थे। जिजी के चोट की वजह से ब्रेक पर होने के दौरान इन सैगमेंट्स का उन्हें WWE टीवी पर दिखाई जाने के लिए इस्तेमाल हुआ था।
जिजी डोलिन एक वक्त WWE NXT में डॉमिनेंट फैक्शन का हिस्सा हुआ करती थीं
जिजी डोलिन एक वक्त NXT में मैंडी रोज और जेसी जेन के साथ टॉक्सिक अट्रैक्शन नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करती थीं। एक वक्त इस फैक्शन ने NXT में पूरी तरह दबदबा बना रखा था। उस समय मैंडी NXT विमेंस चैंपियन, जबकि जिजी ओर जेसी विमेंस टैग टीम चैंपियन हुआ करती थीं।
हालांकि, दिसंबर 2022 में मैंडी रोज को WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद जिजी डोलिन और जेसी जेन एक-दूसरे की कट्टर दुश्मन बन गईं। इसके बाद पिछले साल मई में जिजी vs जेसी का Weaponized स्टील केज मैच देखने को मिला था और इस मुकाबले में डोलिन की जीत हुई थी।