फेमस WWE Superstar अचानक हुआ गंभीर चोट का शिकार, रिंग से लंबे समय तक बनानी पड़ेगी दूरी?

wwe superstar injured
फेमस WWE सुपरस्टार गंभीर चोट का शिकार हुआ

WWE: WWE NXT के हालिया एपिसोड में रोस्टर की सबसे एथलेटिक रेसलर्स में से एक सोल रुका (Sol Ruca) को बैकस्टेज डैनी पाल्मर (Dani Palmer) के साथ देखा गया। इसी सैगमेंट में रुका पर एक मिस्ट्री रेसलर ने अटैक कर दिया था। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस अटैक के बाद रुका को घुटने में गंभीर चोट आई है।

Ad

Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मैल्टज़र ने रुका की चोट पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा:

"उन्हें घुटने में चोट आई है। NXT में इन दिनों कई रेसलर्स को चोट आ रही हैं, जिसका ठीकरा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर फोड़ा जा रहा है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में मसल्स की मजबूती पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन रेसलर्स उससे उलट बहुत हैवी लिफ्टिंग कर रहे हैं। मुझसे काफी लोग कह चुके हैं कि चोटिल फीमेल रेसलर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। NXT में इस समय काफी फीमेल रेसलर्स चोटिल हैं।"
Ad

आपको बता दें कि सोल रुका, रोस्टर की सबसे युवा स्टार्स में से एक हैं और अभी तक इंडी हार्टवेल, ज़ोई स्टार्क, टिफनी स्ट्रेटन और रॉक्सेन परेज़ समेत कई बड़ी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

WWE से ब्रेक पर चल रहे बड़े सुपरस्टार की वापसी पर बड़ा अपडेट

एलेक्सा ब्लिस इस साल Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद ऑन-स्क्रीन नज़र नहीं आई हैं। उन्हें चोटिल ना होने के बावजूद कोई स्टोरीलाइन नहीं दी जा रही। Ringside News की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी में उनकी वापसी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

इस रिपोर्ट में कहा गया:

"हमने एलेक्सा ब्लिस के बारे में सवाल पूछे और हमसे कहा गया कि दुनिया भर के फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन कंपनी ने अभी उनके लिए कोई प्लान नहीं बनाए हैं।"
Ad

एलेक्सा ब्लिस लंबे समय से WWE में काम कर रही हैं। वो Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के अलावा मिस Money in the Bank बनने जैसी कई अन्य उपलब्धियां भी प्राप्त कर चुकी हैं। अब ये तो समय ही बताएगा कि फैंस का उनको वापस देखने का सपना कब पूरा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications