NXT टेकओवर इस बार ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क से लाइव था और हमें इस शो में कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच देखने को मिले, जिनमें NXT चैंपियनशिप के लिए जॉनी गार्गानो और एडम कोल के बीच हुआ मैच काफी ज़बरदस्त था, और इस शो के दौरान हमें कुछ नए चैंपियन भी मिले।NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणाम: वॉर रेडर्स (हेंसन और रोव) vs रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक- NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैचइस मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने ये साबित किया कि क्यों उन्हें ना सिर्फ NXT बल्कि रैसलिंग की दुनिया में इतना नाम प्राप्त है। एक ज़बरदस्त मैच के बाद वॉर रेडर्स (हेंसन और रोव) ने रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर ली, लेकिन मैच के बाद 'यू डिज़र्व इट' और वॉर रेडर्स की रिस्पेक्ट ये बताती है कि मैच कैसा था।वॉर रेडर्स ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन कर ली।पीट डन vs वॉल्टर- NXT UK चैंपियनशिप मैचवॉल्टर को यूँ ही इतना ताकतवर और प्रभावशाली नहीं माना जाता। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विरोधियों को चुप कर दिया और आखिरकार पीट डन से NXT UK चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। पीट डन 685 दिन तक यूके चैंपियन थे। वो मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक WWE टाइटल अपने पास रखने वाले सुपरस्टार हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के नाम था।वॉल्टर बने नए NXT UK चैंपियन।...and ending it. #Respect @WalterAUT #NXTTakeOver pic.twitter.com/tmIMy5vHuw— Triple H (@TripleH) April 6, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।