NXT टेकओवर पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया रहा। हर बार टेकओवर में शानदार मैच देखने को मिलते हैं और यहां पर भी कई जबरदस्त मुकाबले हुए । अंत शॉकिंग तरीके से हुआ वहीं NXT की पूर्व चैंपियन ने सबको चौंकाते हुए अपना बड़ा रिटर्न किया। खैर, आइये NXT टेकओवर के नतीजों पर नजर डालते हैं।
- डेमियन प्रीस्ट (c) vs जॉनी गार्गानो: NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच
डेमियन प्रीस्ट के सामने काफी बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद उन्होंने मिस्टर टेकओवर को अच्छी चुनौती दी और मैच में अपनी पकड़ बनाई। मैच के दौरान मौका आया जब लगा कि शो की शुरुआत में ही टाइटल चेंज हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में डेमियन प्रीस्ट ने रीनॉकिंग की मदद से जॉनी को पिन किया और जीत दर्ज की।
नतीजा: डेमियन प्रीस्ट ने चैंपियनशिप डिफेंड की।
- कुशीडा vs वैल्वेटीन ड्रीम
दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी और उनके पास अब एक-दूसरे का सामना करने का मौका था। देखा जाए तो मैच बढ़िया रहा और सबमिशन स्पेशलिस्ट की ओर से जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। इसके बावजूद ड्रीम ने भी अच्छी टक्कर दी और मैच में अपनी जगह बनाए रखी। अंत काफी ज्यादा शॉकिंग रहा। कुशीडा काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने इस दौरान ड्रीम को अपने आर्मबार में फंसा लिया। ड्रीम ने इससे छूटने का काफी ज्यादा प्रयास किया लेकिन अंत में उन्हें टैपआउट करना पड़ा। उन्होंने ड्रीम को हराकर सबको सरप्राइज किया।
नतीजा: कुशीडा को जीत मिली
मैच के बाद कुशीडा ने फिर ड्रीम पर हमला किया।
- सैंटोस इस्कोबर (c) vs ईशा स्कॉट: NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच
मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। मुकाबले से किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने शो में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कई सारे हाईफ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। इसके अलावा सैंटोस के साथियों की इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन एडोनिस ने आकर स्कॉट की मदद की। इससे नतीजा नहीं बदला, अंत में इस्कोबर को जीत मिली और उन्होंने टाइटल को डिफेंड कर लिया।
नतीजा: सैंटोस इस्कोबर चैंपियन बने रहे।
- आइओ शिराई (c) vs कैंडिस लेरे: NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच
मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। पीपीवी में ये एकमात्र विमेंस डिवीजन का मैच था और इसने किसी तरह से निराश नहीं किया। शुरुआत से ही लेरे खुद को ताकतवर दिखा रही थी और लगभग पूरे मैच उन्होंने शिराई पर हमला जारी रखा। इसके बावजूद अंतिम कुछ मिनट जबरदस्त थे। पहले कैंडिस ने गलती से रेफरी पर हमला कर दिया। इसके बाद शिराई की वजह से फिर रेफरी रिंग के बाहर हो गया। कैंडिस ने इस दौरान काउंट करना शुरू किया और जॉनी गार्गानो ने इतनी देर में रेफरी के शर्ट में एंट्री की। उन्होंने 2 तक काउंट किया लेकिन शिराई ने किकआउट किया। जॉनी ने विमेंस टाइटल को लेरे के हाथ में दे दिया। इसके बाद रेफरी ने रिंग में एंट्री की और गार्गानो-रेफरी की बहस हुई। कैंडिस ने इसका फायदा उठाया और शिराई पर टाइटल से हमला कर दिया। चैंपियन ने सबको चौंकाते हुए किकआउट कर दिया। शिराई ने इसके बाद स्पेनिश फ्लाई और मूनसॉल्ट की मदद से लेरे को पिन करके जीत दर्ज की।
नतीजा: आइओ शिराई ने NXT विमेंस टाइटल को डिफेंड किया।
मैच के बाद बड़ी स्क्रीन पर टोनी स्टॉर्म नजर आयी और उन्होंने बताया कि वो NXT में वापसी कर रही हैं। इसके बाद बाइक पर एक सुपरस्टार ने एंट्री की और उसने एरिना में आकर हेलमेट निकला। वो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि एम्बर मून थी। उन्होंने भी साफ तौर पर आइओ को चुनौती दे दी है।
- फिन बैलर (c) vs कइल ओ'राइली: NXT चैंपियनशिप मैच
मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। लगभग 30 मिनट चले इस मैच में जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। दोनों सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इस दौरान राइली को फैंस का काफी समर्थन देखने को मिल रहा था। मैच में दोनों सुपरस्टार्स के मुँह से खून भी आने लग गया था। दोनों सुपरस्टार्स मानों खून की उल्टियां कर रहे थे। खैर, फिन बैलर ने अंत में कूप-डी-ग्रेस लगाकर जीत दर्ज की।
नतीजा: फिन बैलर ने अपनी NXT चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने हाथ मिलाए और राइली ने फिन का हाथ उठाया। इस दौरान जैसे ही कैमरा दूसरी ओर मुड़ा तो रिज हॉलैंड के कंधों पर घायल एडम कोल मौजूद थे। उन्होंने कोल को रिंगसाइड पर पटका और चले गए। अनडिस्प्यूटेड एरा ने आकर अपने लीडर को चेक किया।
इस तरह से NXT टेकओवर का अंत देखने को मिला।