NXT चैंपियनशिप: टॉमैसो सिएम्पा vs जॉनी गार्गानो (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
Ad
टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो अच्छे दोस्त थे, पर बदलते वक़्त के साथ उनके बीच लड़ाई हुई, और आखिरकार एलिस्टर ब्लैक के चोट की वजह से मैच से हटने के बाद इन दो दोस्तों के बीच इस शो में एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच काफी ज़बरदस्त रहा।मैच के दौरान गार्गानो ने चैंपियन सिएम्पा पर फायर एक्सटिंगविशर से जानलेवा हमला किया। मुकाबले में ये दोनों ना केवल टाइटल के लिए लड़ रहे थे, बल्कि इनके बीच का फिउड भी इस मैच को और बेहतर बना रहा था।
Ad
Edited by Staff Editor