NXT टेकओवर इस बार लाइव आया ब्रुकलिन से, जहां NXT के तीनों बड़े टाइटल डिफेंड हुए। इसके अलावा शो में एडम कोल के रूप में एक बेहतरीन डेब्यू भी देखने को मिला। NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणाम:
#एंड्रेड एल्मास vs जॉनी गैरगैनो
शो की शुरूआत एक शानदार मैच से हुई, जोकि इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए काफी अहम था। इन दोनों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन भी किया, लेकिन अंत में जीत एल्मास की ही हुई और किएम्पा से मिले धोखे के बाद जॉनी को एक बड़ा झटका और लगा।
एंड्रेड एल्मास ने जॉनी गैरगैनो को हराया
#सैनिटी vs ओथर्स ऑफ पेन (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)
NXT की सबसे पावरफुल टैग टीम की बादशाहत का अंत आखिरकार इस बार हुआ और ब्रुकलिन के फैंस को नए टैग टीम चैंपियन देखने को मिले। जब सामने दो मजबूत टैग टीम आमने सामने हों, तो जबरदस्त एक्शन की पूरी गैरंटी होती है। हालांकि इस मैच में एरिक यंग और एलेक्जेंडर वोल्फ का साथ दिया निकी क्रॉस और डेन ने, जिसके कारण उन्हें यह जीत मिली। मैच के बाद काइल ओ रैली और बॉबी फिश ने आकर नए चैंपियन के ऊपर हमला कर दिया।
सैनिटी ने ओथर्स ऑफ पेन को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया
#एलिस्टर ब्लैक vs हिडियो इटामी
इस मैच से फैंस को काफी उम्मीदें थी और अच्छी बात यह रही कि इस मैच ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया, लेकिन एक शानदार मैच के बाद ब्लैक के निए शिकार बने हिडियो इटामी।
एलिस्टर ब्लैक ने हिडियो इटामी को हराया
#असुका vs एंबर मून
असुका की बादशाहत एक बार फिर कायम रहीं और नए चैंपियन को देखने के लिए फैंस को अभी और इंताजार करना होगा। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि अब तक असुका को जितने लोगों ने भी चैलेंज किया है, उनमें से उनके लिए यह सबसे टफ मैच था।
असुका ने एंबर मून के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया
#ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी रूड
ड्रू मैकइंटायर ने अपने और NXT यूनिवर्स के सपने को पूरा करते हुए बॉबी रूड को हराकर NXT चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि इस मैच के बाद काइल ओ रैली और बॉबी फिश रैंप पर खड़े हो गए, जिसके बाद एडम कोल ने पीछे से आकर मैकइंटायर के ऊपर हमला कर दिया।