NXT Takeover: शिकागो फैंस के बीच आया शिकागो के ऑल स्टेट एरीना में, जहां NXT की हर टाइटल समेत WWE यूके चैंपियनशिप भी डिफ़ेंड हुआ। इस बार की पीपीवी अबतक के सबसे शानदार takeover एपिसोड में से एक था। NXT Takeover के रिजल्ट्स
एरिक यंग vs रोड्रिक स्ट्रॉंग
एरिक यंग मैच में अपनी टीम सैनिटी के साथ आए, उसके बाद रोड्रिक स्ट्रॉंग बाहर आए और शुरुआत में अपना पलड़ा भारी करने के उन्होंने सैनिटी के ऊपर हमला कर दिया। हालांकि जल्द ही सैनिटी ने रेफरी का ध्यान भटकाते हुए रोड्रिक पर अटैक किया, जिसकी वज़ह से यंग मैच में वापसी करने में कामयाब हुए। मैच के अंतिम क्षणों में रोड्रिक ने यंग को सैनिटी के ऊपर धक्का दे दिया, जिसके बाद उन्होंने रोलअप करकर वर्टीकल सुपलेक्स को बैकस्टैबर में बदलकर मैच अपने नाम किया।
रोड्रिक स्ट्रॉंग ने एरिक यंग को हराया
पीट डन vs टायलर बेट (यूके चैंपियनशिप)
पीट डन और टायलर बेट के बार फिर सामने आए, पहले की तरह इस बार भी इन दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अगर कुछ नहीं तो यह मैच आज के शो का सबसे अच्छा मैच था, अंत में पीट डन ने बिटर एंड देकर चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि इस मैच में टायलर बेट ने एक बार फिर सबका दिल जीता।
पीट डन ने टायलर बेट को हराकर नए यूके चैंपियनशिप बने
असुका vs निकी क्रॉस vs रूबी रायट (NXT विमेन्स चैंपियनशिप)
मैच शुरू होते ही निकी क्रॉस ने रूबी रायट के ऊपर हमला कर दिया, उसके बाद असुका ने क्रॉस के ऊपर अटैक किया और उन्हें नीचे गिराया। हालांकि जल्द ही रूबी रायट ने मैच में वापसी की और अपनी दोनों प्रतिद्वंधी के ऊपर अटैक कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में क्रॉस ने रायट को फिशरमैन नैकब्रेकर देने की कोशिश की, लेकिन रूबी ने उसे ब्लॉक करते हुए निकी को पेले किक दी और उसके बाद जैसे ही वो कवर करने गई, असुका ने रनिंग नी मरते हुए दोनों को पिन कर मैच जीत लिया।
असुका ने निकी क्रॉस और रूबी रायट के खिलाफ NXT विमेन्स चैंपियनशिप को रिटेन किया
बॉबी रूड vs हिडियो इटामी (NXT चैंपियनशिप)
मैच शुरू होते ही बॉबी रूड काफी आत्मविश्वास में नज़र आ रहे थे और उसका असर हिडियो इटामी पर भी दिख रहा था। हालांकि इटामी ने मैच में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वो जीटीएस देने की तैयारी में थे, लेकिन बॉबी रूड ने खुद को छुड़ाया। मैच के अंतिम क्षणों में इटामी ने रूड को जीटीएस देने की कोशिश की, लेकिन बॉबी ने उसे रिवर्स किया और लगातार दो डीडीटी देकर मैच अपने नाम किया।
बॉबी रूड ने हिडियो इटामी को हराया
ओथर्स ऑफ पेन vs DIY (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)
DIY ने मैच शुरू होते ही ओथर्स ऑफ पेन के ऊपर हमला कर दिया और वो लैडर को लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हुए। हालांकि जल्द ही ओथर्स ऑफ पेन ने मैच में वापसी की और काफी जल्दी लैडर रिंग में आ गया। NXT की दो सबसे अच्छी टैग टीम के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में एकम और रेजर ने लैडर के ऊपर चढ़कर एक शानदार एपिसोड का अंत किया। हालांकि मैच के बाद DIY स्टेज पर थे, तभी किएम्पा ने गैरगैनो के ऊपर हमला कर दिया और अपने सबसे अच्छे दोस्त को बैरिकेड में दे मारा। अंत में किएम्पा ने अनाउंस टेबल पर वाइट नोइज़ दिया और शो का अंत किया।