असुका vs निकी क्रॉस vs रूबी रायट (NXT विमेन्स चैंपियनशिप)
Ad
Ad
मैच शुरू होते ही निकी क्रॉस ने रूबी रायट के ऊपर हमला कर दिया, उसके बाद असुका ने क्रॉस के ऊपर अटैक किया और उन्हें नीचे गिराया। हालांकि जल्द ही रूबी रायट ने मैच में वापसी की और अपनी दोनों प्रतिद्वंधी के ऊपर अटैक कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में क्रॉस ने रायट को फिशरमैन नैकब्रेकर देने की कोशिश की, लेकिन रूबी ने उसे ब्लॉक करते हुए निकी को पेले किक दी और उसके बाद जैसे ही वो कवर करने गई, असुका ने रनिंग नी मरते हुए दोनों को पिन कर मैच जीत लिया।
असुका ने निकी क्रॉस और रूबी रायट के खिलाफ NXT विमेन्स चैंपियनशिप को रिटेन किया
Edited by Staff Editor