बॉबी रूड vs हिडियो इटामी (NXT चैंपियनशिप)
Ad
Ad
मैच शुरू होते ही बॉबी रूड काफी आत्मविश्वास में नज़र आ रहे थे और उसका असर हिडियो इटामी पर भी दिख रहा था। हालांकि इटामी ने मैच में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वो जीटीएस देने की तैयारी में थे, लेकिन बॉबी रूड ने खुद को छुड़ाया। मैच के अंतिम क्षणों में इटामी ने रूड को जीटीएस देने की कोशिश की, लेकिन बॉबी ने उसे रिवर्स किया और लगातार दो डीडीटी देकर मैच अपने नाम किया।
बॉबी रूड ने हिडियो इटामी को हराया
Edited by Staff Editor