WWE NXT Takeover शिकागो रिजल्ट्स: 16 जून, 2018

NXT टेकओवर इस बार शिकागो से लाइव आया और इसमें फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले। एक तरफ जहाँ गार्गानो बनाम सिएम्पा का मैच ज़बरदस्त था तो वहीँ ड्रीम बनाम रिकोशे भी बेहतरीन था। आइए आज हम आपको बताते हैं NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणाम:

द अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम ओनी लोर्कन और डैनी बर्च (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)

इन दोनों टीम्स के बीच मैच काफी अद्भुत मूव्ज से लैस था और इस मैच का अंत आखिर में इन दोनों के बीच रिंग के बीच में लड़ाई करते हुए खत्म हुआ, जहाँ अनडिस्प्यूटेड एरा के ओ'राइली और स्ट्रांन्ग ने रिंग रोप्स से डबल टीम फिनिश देकर तीन काउंट पाए।

youtube-cover

रिकोशे बनाम वैल्वेटीन ड्रीम

वैल्वेटीन ड्रीम ने हल्क होगन के स्टाइल में हुए एंट्री की, लेकिन रिंग में इनके और रिकोशे के बीच मैच एक अलग ही अद्भुत स्तर का था। आखिरकार एक लम्बे और अच्छे चले मैच में इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को आनंदित किया, लेकिन रिकोशे ने 630 हिट करके जीत अपने नाम दर्ज की।

youtube-cover


शायना बैज़लर बनाम निकी क्रॉस (NXT विमेंस चैंपियनशिप)

इस मैच की शुरुआत में निकी ने शायना से कहा कि वो उनपर वार करें, और ऐसा करने पर उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया। आखिरकार एक अच्छे मैच के बाद शायना ने निकी पर अपना सब्मिशन होल्ड लगाया जिसके बाद निकी पासआउट कर गईं और शायना इस मैच को जीत गईं।

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक बनाम लार्स सुलिवन (NXT चैंपियनशिप)

रिंग के अंदर इन्होने एक अलग ही स्तर का मैच लड़ा, और फैंस इस मैच के लिए काफी चीयर कर रहे थे। इन दोनों के बीच कई बार ब्लोज़ हुए, यहाँ तक कि रिंग एपरन से भी इन्होने एक दूसरे पर वार किए। आखिरकार 3 ब्लैक मास फिनिशर की वजह से सुलिवन ये मैच हार गए।

youtube-cover

जॉनी गार्गानो बनाम टॉमैसो सिएम्पा

इन दो भूतपूर्व मित्र, अब शत्रुओं के बीच मैच में हमने बेहद अद्भुत लड़ाई देखी।

इन दोनों के बीच हुए मैच के दौरान पूरा WWE यूनिवर्स जॉनी के साथ था, और अंत में ऐसा लगा भी कि इस पे-पर-व्यू में हमें गार्गानो ही जीतते हुए दिखेंगे क्योंकि जॉनी ने सिएम्पा को हैंडकफ करके एक दर्जन सुपरकिक्स दी थीं, पर जैसे ही वो हटे सिएम्पा ने उन्हें डीडीटी देकर तीन काउंट पा लिए।

इस मैच में बैसाखी, चेयर, हथकड़ी, बैल्ट, गार्बेज कैन, कैंची जैसे हथियारों का खूब इस्तेमाल किया गया। इस मैच में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद रैसलिंग फैन किसी मैच से कर सकता है। अगर ये "मैच ऑफ द ईयर" नहीं बना तो बहुत ही ज्यादा बेमानी होगी।

youtube-cover