WWE NXT Takeover शिकागो रिजल्ट्स: 16 जून, 2018
NXT टेकओवर इस बार शिकागो से लाइव आया और इसमें फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले। एक तरफ जहाँ गार्गानो बनाम सिएम्पा का मैच ज़बरदस्त था तो वहीँ ड्रीम बनाम रिकोशे भी बेहतरीन था।
आइए आज हम आपको बताते हैं NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणाम:
द अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम ओनी लोर्कन और डैनी बर्च (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)
इन दोनों टीम्स के बीच मैच काफी अद्भुत मूव्ज से लैस था और इस मैच का अंत आखिर में इन दोनों के बीच रिंग के बीच में लड़ाई करते हुए खत्म हुआ, जहाँ अनडिस्प्यूटेड एरा के ओ'राइली और स्ट्रांन्ग ने रिंग रोप्स से डबल टीम फिनिश देकर तीन काउंट पाए।
1 / 5
NEXT
Advertisement