जॉनी गार्गानो बनाम टॉमैसो सिएम्पा
इन दो भूतपूर्व मित्र, अब शत्रुओं के बीच मैच में हमने बेहद अद्भुत लड़ाई देखी।
इन दोनों के बीच हुए मैच के दौरान पूरा WWE यूनिवर्स जॉनी के साथ था, और अंत में ऐसा लगा भी कि इस पे-पर-व्यू में हमें गार्गानो ही जीतते हुए दिखेंगे क्योंकि जॉनी ने सिएम्पा को हैंडकफ करके एक दर्जन सुपरकिक्स दी थीं, पर जैसे ही वो हटे सिएम्पा ने उन्हें डीडीटी देकर तीन काउंट पा लिए।
इस मैच में बैसाखी, चेयर, हथकड़ी, बैल्ट, गार्बेज कैन, कैंची जैसे हथियारों का खूब इस्तेमाल किया गया। इस मैच में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद रैसलिंग फैन किसी मैच से कर सकता है। अगर ये "मैच ऑफ द ईयर" नहीं बना तो बहुत ही ज्यादा बेमानी होगी।
Edited by Staff Editor