WWE NXT TakeOver In Your House के 5 बेहतरीन फैसले

एडम कोल
एडम कोल

डब्लू डब्लू ई (WWE) NXT TakeOver In Your House में जो प्रदर्शन देखने को मिला है वो इस बात को बताने के लिए काफी है कि WWE के पास किस अद्भुत स्तर के सुपरस्टार्स हैं और अगर वो परफॉर्म करने का मौका पाएं तो वो क्या कर सकते हैं। अगर आपने NXT चैंपियनशिप के लिए हुए बैकस्टेज ब्रॉल मैच में एडम कोल (Adam Cole) और वेल्वेटीन ड्रीम (Velveteen Dream) का प्रदर्शन देखा है तो आप जानते हैं कि ये दोनों किस स्तर के परफॉर्मर हैं। यही बात शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और ईओ शिराई (Io Shirai) के लिए भी कही जा सकती है जो मेन इवेंट का हिस्सा थीं और जिसे शिराई ने जीतकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है।

इस मैच के दौरान ऐसे कई पल आए जब फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि वो क्या देख रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीन फीमेल सुपरस्टार्स ने ये दर्शा दिया कि मौका मिलने पर ये अपने विरोधी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। रिया रिप्ली द्वारा टाइटल ना जीतना कई लोगों को हैरान कर सकता है लेकिन ये एक अच्छा कदम था जहाँ रिया की जगह टाइटल ईओ शिराई को दिया गया। ये और इस जैसे कई फैसले शो के दौरान हुए जिन्होंने ये साफ कर दिया कि कंपनी आनेवाले वक्त में धमाल मचाएगी। आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जिनकी वजह से शो के फैसले सही लगते हैं:

WWE NXT चैंपियनशिप जल्द वेल्वेटीन ड्रीम के पास होगी

वेल्वेटीन ड्रीम एक लो ब्लो के कारण WWE NXT चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे लेकिन ये एक अहम कारण है जिसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका मिल सकता है। अबतक मिली खबरों के मुताबिक एडम कोल ने WWE के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है जबकि कई बार ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इस बीच चूँकि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है तो अब इंतजार करना होगा इस हफ्ते के NXT शो का जहाँ WWE हमें इस सवाल का जवाब दे देगा।

WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप हारकर शार्लेट फ्लेयर करेंगी रॉ विमेंस चैंपियन को चैलेंज

इसमें दोराय नहीं कि WWE में अगर दो रेसलर्स हैं जो एक दूसरे के पूरक हैं तो वो शार्लेट फ्लेयर और असुका (Asuka) हैं। शार्लेट ने असुका की अपराजित स्ट्रीक को रेसलमेनिया (WrestleMania) में खत्म किया था और असुका एक चैंपियन के तौर पर अब गोल्ड को अपने नाम कर चुकी हैं तो उन्हें एक चैलेंजर की तलाश है। बैकी लिंच (Becky Lynch) के ना होने से और किसी भी अन्य सुपरस्टार को वो पुश देने से हिचकने के कारण शार्लेट ही असुका के लिए एक चैलेंजर हैं। वैसे कंपनी बियांका बैलेयर (Bianca Belair) को भी मौका दे सकती है लेकिन बिना पुश के ऐसा करना सही नहीं होगा।

WWE नार्थ अमेरिकन चैंपियन और उनकी पार्टनर के पास कहानी को बढ़ाने का मौका है

मिया यिम (Mia Yim) और कीथ ली (Keith Lee) का मुकाबला गार्गेनोस से है और अगर इस शो में ही कीथ अपना टाइटल हार जाते तो ये कहानी आगे नहीं बढ़ पाती। वहीँ इस जीत के बाद ये लड़ाई आगे जाएगी और जब कीथ ये चैंपियनशिप हारेंगे तो वो माहौल और कहानी का स्तर काफी अलग होगा। WWE ने वही प्रयास किया है और वो उसमें सफल रहे हैं जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए।

WWE ने कैरियन क्रॉस को बेहतरीन पुश देकर सही किया

WWE NXT में एक बेहतरीन डेब्यू करने वाले कैरियन क्रॉस (Karrian Kross) ने शो के दौरान शो के डैडी के नाम से संबोधित किए जानेवाले टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) को जिस तरह और जितने कम समय में पटखनी दी वो ये दर्शाता है कि WWE उनको लेकर कितना सजग और सीरियस है।

एक हार से उन्हें परेशानी हो सकती थी इसलिए WWE ने टॉमैसो सिएम्पा को हारने दिया ताकि डेब्यू पर हुई एंट्री का इम्पैक्ट बराबर रहे। इस जीत के बाद उनके हील किरदार में अच्छा पुश आएगा और फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। हम सब जानते हैं कि टॉमैसो सिएम्पा ने किसी और ब्रांड में जाने से साफ इंकार कर रखा है तो ऐसे में उनका हर काम WWE के फायदे के लिए ही होता है।

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए जीत बेहद जरूरी थी

फिन बैलर (Finn Balor) वो रेसलर हैं जिन्होंने अपने काम से मेन रोस्टर में जगह बनाई पर उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। इसके बाद उन्हने NXT का रुख किया और यहाँ वो अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने के लिए मौके और प्रेरणा दे रहे हैं। इन्होने बैकी लिंच को ट्रेन किया है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनमें कितना हुनर होगा। अब उम्मीद है कि डेमियन प्रीस्ट (Damien प्रीस्ट) को इस कहानी से फायदा होगा और अन्य रेसलर को भी या फिर अगर ये कहानी आगे जाती है तो वो भी फायदेमंद ही होगी।

Quick Links