WWE NXT TakeOver In Your House के 5 बेहतरीन फैसले

एडम कोल
एडम कोल

WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप हारकर शार्लेट फ्लेयर करेंगी रॉ विमेंस चैंपियन को चैलेंज

Ad
Ad

इसमें दोराय नहीं कि WWE में अगर दो रेसलर्स हैं जो एक दूसरे के पूरक हैं तो वो शार्लेट फ्लेयर और असुका (Asuka) हैं। शार्लेट ने असुका की अपराजित स्ट्रीक को रेसलमेनिया (WrestleMania) में खत्म किया था और असुका एक चैंपियन के तौर पर अब गोल्ड को अपने नाम कर चुकी हैं तो उन्हें एक चैलेंजर की तलाश है। बैकी लिंच (Becky Lynch) के ना होने से और किसी भी अन्य सुपरस्टार को वो पुश देने से हिचकने के कारण शार्लेट ही असुका के लिए एक चैलेंजर हैं। वैसे कंपनी बियांका बैलेयर (Bianca Belair) को भी मौका दे सकती है लेकिन बिना पुश के ऐसा करना सही नहीं होगा।

WWE नार्थ अमेरिकन चैंपियन और उनकी पार्टनर के पास कहानी को बढ़ाने का मौका है

मिया यिम (Mia Yim) और कीथ ली (Keith Lee) का मुकाबला गार्गेनोस से है और अगर इस शो में ही कीथ अपना टाइटल हार जाते तो ये कहानी आगे नहीं बढ़ पाती। वहीँ इस जीत के बाद ये लड़ाई आगे जाएगी और जब कीथ ये चैंपियनशिप हारेंगे तो वो माहौल और कहानी का स्तर काफी अलग होगा। WWE ने वही प्रयास किया है और वो उसमें सफल रहे हैं जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications