WWE NXT TakeOver In Your House के 5 बेहतरीन फैसले

एडम कोल
एडम कोल

WWE ने कैरियन क्रॉस को बेहतरीन पुश देकर सही किया

Ad
Ad

WWE NXT में एक बेहतरीन डेब्यू करने वाले कैरियन क्रॉस (Karrian Kross) ने शो के दौरान शो के डैडी के नाम से संबोधित किए जानेवाले टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) को जिस तरह और जितने कम समय में पटखनी दी वो ये दर्शाता है कि WWE उनको लेकर कितना सजग और सीरियस है।

एक हार से उन्हें परेशानी हो सकती थी इसलिए WWE ने टॉमैसो सिएम्पा को हारने दिया ताकि डेब्यू पर हुई एंट्री का इम्पैक्ट बराबर रहे। इस जीत के बाद उनके हील किरदार में अच्छा पुश आएगा और फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। हम सब जानते हैं कि टॉमैसो सिएम्पा ने किसी और ब्रांड में जाने से साफ इंकार कर रखा है तो ऐसे में उनका हर काम WWE के फायदे के लिए ही होता है।

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए जीत बेहद जरूरी थी

फिन बैलर (Finn Balor) वो रेसलर हैं जिन्होंने अपने काम से मेन रोस्टर में जगह बनाई पर उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। इसके बाद उन्हने NXT का रुख किया और यहाँ वो अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने के लिए मौके और प्रेरणा दे रहे हैं। इन्होने बैकी लिंच को ट्रेन किया है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनमें कितना हुनर होगा। अब उम्मीद है कि डेमियन प्रीस्ट (Damien प्रीस्ट) को इस कहानी से फायदा होगा और अन्य रेसलर को भी या फिर अगर ये कहानी आगे जाती है तो वो भी फायदेमंद ही होगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications