डब्लू डब्लू ई (WWE) आज अपने तीसरे ब्रांड का एक बड़ा शो करने वाली है लेकिन पिछले हफ्तों के वीकली शो की तरह ये शो भी फैंस के एरीना में मौजूद हुए बिना ही होगा। ऐसी खबरें हैं कि WWE ने बैकलैश और उसके बाद के शो भी टेप कर लिए हैं जिसकी वजह से ऐसे कई पल हमें इस शो में देखने को मिलेंगे जो आनेवाले शो की दिशा और मेन रोस्टर शो की दशा को निर्धारित करेंगे। एक लंबे वक्त से रेटिंग्स से जूझ रही WWE के लिए ये एक ऐसा पल है जिसमें उनकी दिलचस्पी ज्यादा होगी क्योंकि फैंस मेन रोस्टर के शो से ज्यादा टेकओवर पर ध्यान देते हैं।ये वही शो है जहाँ हमने टेकओवर रेस्पेक्ट में विमेंस टैग टीम चैंपियंस के बीच तीस मिनट का आयरन मैन मैच देखा था जिसे स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन ने जीता था। इसके अलावा भी कई ऐसे पल शो में हुए हैं जो ये दर्शाते हैं कि कंपनी टेकओवर के जरिए अपने तीसरे ब्रांड को बेहतर करने की कोशिश करती है। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें सभी रेसलर्स अपना योगदान देते हैं और वो अपने काम से सबको प्रभावित करते हैं। ये हम सब जानते हैं कि टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) NXT नहीं छोड़ने वाले हैं जिसका सीधा अर्थ है कि चाहे कोई भी मेन रोस्टर जाए पूर्व NXT चैंपियन तो ब्रांड नहीं बदलने वाले हैं।इस हफ्ते के शो में छह मैच होंगे लेकिन हम आपको सिर्फ पांच के बारे में बात करने वाले हैं:WWE के NXT चैंपियन के नाम में बदलाव हो सकता है.@AdamColePro. @DreamWWE. The #NXTTitle. A BACKLOT BRAWL.This is going to be INTERESTING. #WWENXT #NXTTakeOver pic.twitter.com/AwkY9bmIrW— WWE NXT (@WWENXT) June 4, 2020WWE एक ऐसे मैच को करने वाली है जिसमें जीत किसी की भी हो सकती है क्योंकि ऐसी खबरे हैं कि एडम कोल (Adam Cole) ने अबतक WWE के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है जबकि उनका कॉन्ट्रैक्ट अगस्त में खत्म होने वाला है। ऐसे में अगर शो के दौरान वेल्वेटीन ड्रीम (Velveteen Dream) मैच जीत जाते हैं तो इस बात को बल मिलेगा कि एडम कोल WWE को छोड़ देंगे। अगर ऐसा होता है तो AEW उन्हें तुरंत साइन कर लेगा और ये उनके लिए भी अच्छा है क्योंकि उनकी रियल लाइफ पार्टनर भी AEW के साथ हैं।