WWE NXT TakeOver: In Your House में धमाल मचाएंगे ये 5 पल 

फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट
फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट

WWE के इस मैच में किसकी जीत होगी

Ad
Ad

टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) और कैरीयन क्रॉस (Karrion Kross) के बीच WWE के इस शो में जो लड़ाई होगी वो देखने वाली होगी क्योंकि दोनों काफी बेहतरीन हुनर के मालिक है। इन दोनों के बीच लड़ाई क्रॉस के NXT डेब्यू के बाद शुरू हुई थी और ये काफी अच्छे स्तर पर दिख रही है। एक बड़ा सवाल है और वो ये कि इसमें जीत किसकी होगी? हम जानते हैं कि टॉमैसो NXT छोड़कर नहीं जाएंगे तो ऐसे में क्या वो एक डेब्यू कर रहे स्टार को बढ़त देने का प्रयास करेंगे? क्या इससे उनके करियर और किरदार को लाभ होगा और क्या शो को रेटिंग्स तथा फैंस का सपोर्ट प्राप्त होगा? ये हैं वो बड़े सवाल जिनपर WWE को ध्यान देना होगा।

क्या डीमन अवतार में नजर आएंगे WWE के प्रिंस?

फिन बैलर (Finn Balor) ने WWE में एक लंबे समय में डीमन किरदार को नहीं दर्शाया है पर क्या अब वक्त आ गया है जब वो उसे बाहर लाएं और शो को लेकर एंटरटेनमेंट और एक्शन बढ़ाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो किरदार बेहद कम बार ही नजर आता है और उसके आने का अर्थ है कि फिन मैच नहीं हारेंगे। अब इस बात को पूरी दृढ़ता से कह पाना मुश्किल है क्योंकि द फीन्ड (The Fiend) भी गोल्डबर्ग (Goldberg) के हाथों हार चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications