NXT टेकओवर इस बार लाइव आया न्यू ओरलिंस से और इसमें फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले, तो साथ ही में दोस्त से दुश्मन बने दो सुपरस्टार्स के बीच भी दमदार मैच देखने को मिले। शो में कुल मिलाकर 4 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसमें से फैंस को तीन नए चैंपियंस मिले। NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणाम:
EC3 vs वैल्वेटीन ड्रीम vs रिकोशे vs किलियन डेन vs एडम कोल vs लार्स सुलिवन (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप)
NXT नॉर्थ चैंपियनशिप के लिए हुए 6 सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार लैडर मैच देखने को मिला। मैच के दौरान सभी सुुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी शानदार था। अंत में एडम कोल ने लैडर पर चढ़कर टाइटल को अपने करते हुए वो पहले NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने।
एडम कोल बने पहले NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन
एंबर मून vs शायना बैज़लर (NXT विमेंस चैंपियनशिप)
शायना बैजलर और एंबर मून के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला। विमेंस चैंपियनशिप के लिए इससे दमदार मैच देखने को नहीं मिल सकता था। एंबर मून ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगा दी, लेकिन अंत में शायना के अागे वो नहीं टिक पाईं। इसी के साथ शायना बैज़लर नई विमेंस चैंपियन बनीं।
शायना बैज़लर ने NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया
अनडिस्प्यूटेड एरा vs ऑथर्स ऑफ पेन (अकम, रेज़र) vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, पीट डन (NXT टैग टीम चैंपियनशिप एवं 2018 डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक)
अनडिस्प्यूटेड एरा के लिए NXT टेकओवर, न्यू ओरलिंस काफी शानदार रहा। पहले एडम कोल ने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को अपने नाम किया, उसके बाद उनकी टीम के बाकी अनडिस्प्यूटेड एरा ने टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड तो किया ही, साथ ही में उन्होंने 2018 डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक का खिताब भी जीता। इस मैच के बाद रॉड्रिक स्टॉन्ग ने एडम कोल और काइल ओ'राइली के साथ हाथ मिलाते हुए अनडिस्प्यूटेड एरा को जॉइन किया।
बॉबी फिश और काइल ओ'राइली ने टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया
एलिस्टर ब्लैक vs एंड्रैड 'सिएन' अल्मास ( NXT चैंपियनशिप)
NXT चैंपियनशिप के लिए एलिस्टर ब्लैक और एंड्रैड अल्मास के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन इस मैच में देखने लायक था। हालांकि अंत में एलिस्टर ब्लैक ने अल्मास को हराते हुए पहली बार NXT चैंपियनशिप को अपने नाम किया और वो इस चैंपियनशिप को जीतने वाले 13वें सुपरस्टार भी बने।
एलिस्टर ब्लैक नए NXT चैंपियन बने
जॉनी गार्गानो vs टॉमैसो सिएम्पा (अनसैंशन मैच)
जॉनी गार्गानो और टॉमैसे सिएम्पा की दुश्मनी NXT में चर्चा का केंद्र काफी समय से बनी हुई है। सिएम्पा की वजह से ही गार्गानो को अपनी जॉब को छोड़ना पड़ा था, लेकिन NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस में उन्होंने अपने पूर्व दोस्त से बदला ले ही लिया। उन्होंने सिर्फ एक शानदार मैच में सिएम्पा को हराया, बल्कि अनसैंशन मैच में जीत के जरिए अपनी जॉब को भी वापस पाया।