अनडिस्प्यूटेड एरा vs ऑथर्स ऑफ पेन (अकम, रेज़र) vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, पीट डन (NXT टैग टीम चैंपियनशिप एवं 2018 डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक)
अनडिस्प्यूटेड एरा के लिए NXT टेकओवर, न्यू ओरलिंस काफी शानदार रहा। पहले एडम कोल ने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को अपने नाम किया, उसके बाद उनकी टीम के बाकी अनडिस्प्यूटेड एरा ने टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड तो किया ही, साथ ही में उन्होंने 2018 डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक का खिताब भी जीता। इस मैच के बाद रॉड्रिक स्टॉन्ग ने एडम कोल और काइल ओ'राइली के साथ हाथ मिलाते हुए अनडिस्प्यूटेड एरा को जॉइन किया।
बॉबी फिश और काइल ओ'राइली ने टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया
Edited by Staff Editor