जॉनी गार्गानो vs टॉमैसो सिएम्पा (अनसैंशन मैच)
जॉनी गार्गानो और टॉमैसे सिएम्पा की दुश्मनी NXT में चर्चा का केंद्र काफी समय से बनी हुई है। सिएम्पा की वजह से ही गार्गानो को अपनी जॉब को छोड़ना पड़ा था, लेकिन NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस में उन्होंने अपने पूर्व दोस्त से बदला ले ही लिया। उन्होंने सिर्फ एक शानदार मैच में सिएम्पा को हराया, बल्कि अनसैंशन मैच में जीत के जरिए अपनी जॉब को भी वापस पाया।
जॉनी गार्गानो ने अनसैंशन मैच में शानदार जीत दर्ज की
Edited by Staff Editor