WWE NXT TakeOver: ऑरलैंडो, अप्रैल 1 2017: सभी मैचों के परिणाम

20170401_nxt_toorlando_8mantag--21b7bde91063517a73d6dae0ab6f6cf8

NXT एक बार फिर वापिस लौटा ऑरलैंडो में और इस बार चैम्पियंस को मिलने वाली थी नई चैंपियनशिप बेल्ट्स। शो का मेन इवेंट था शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड के बीच, इस मैच में दांव पर था NXT चैंपियनशिप का खिताब। इसी के साथ एम्बर मूव विमेन्स चैम्पियन असुका की स्ट्रीक को तोड़ने के प्रयास से पीपीवी में आई थीं। शो की शुरुआत हुई ट्रिपल एच के साथ और उन्होंने कहा, "आज हम दिखाएँगे कि हम NXT हैं और हम क्या कर सकते हैं।" NXT TakeOver: ऑरलैंडो में हुए मैचों के रिजल्ट्स:

Ad

# सैनिटी (एरिक यंग, किलियन डेन, निकी क्रॉस और एलेक्जेंडर वॉल्फे) Vs टाय डिलिंगर, रोड्रिक स्ट्रॉंग, रूबी रायट और कैसियस ओहनो

मैच शुरू होने से पहले रैसलमेनिया एक्सेस की हाइलाइट्स दिखाई गई, जहां सैनिटी ने नो वे जॉस के ऊपर हमला कर दिया था और बाद में उन्हें मैच के लिए अनफ़िट घोषित किया गया था। अंत में कैसियस ओहनो, टाय डिलिंगर और टीम का साथ देने आए। मैच की शुरुआत की रूबी रायट और निकी क्रॉस ने और जल्द ही रूबी ने निकी के ऊपर हमला शुरू कर दिया, जिसके बाद निकी ने एलेक्जेंडर को टैग दे दिया। मैच में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा था, लेकिन सैनिटी टीम की एकता के आगे उनके विरोधी पूरी तरह से विफल नज़र आएँ। मैच के अंत में किलियन डेन ने टाय डिलिंगर को अल्स्टर प्लैंटेशन देकर मैच अपने नाम किया।

सैनिटी ने टाय डिलिंगर, रोड्रिक स्ट्रॉंग, रूबी रायट और कैसियस ओहनो को हराया

# एलिस्टर ब्लैक Vs एंड्रेड एल्मस

013_nxt_04012017mm_0870-86c383c9e3e3b5b0b678c804ffe6f403-1491097859-800

एंड्रेड एल्मस सबसे पहले रिंग में आए, उसके बाद एलिस्टर ब्लैक नए रूप में बाहर आए। मैच की शुरुआत में एंड्रेड ने ब्लैक को रिस्ट लॉक में फंसा लिया। इसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर काउंटर मूव्स की बरसात कर दी। ब्लैक ने मैच में अपनी फुर्ती दिखाने की कोशिश की, लेकिन एंड्रेड ने उन्हें फुजीवारा आर्मबार में जकड़ लिया। एल्मस ने ब्लैक के ऊपर दबदबा बनाने के लिए हैमरलॉक डीडीटी देने की कोशिश की, हालांकि ब्लैक ने वापसी करते हुए एल्मस को ब्लैक मास देकर डैब्यू में जीत दर्ज की।

एलिस्टर ब्लैक ने एंड्रेड एल्मस को हराया।

# ओथर्स ऑफ पेन Vs द रिवाइवल Vs DIY (ट्रिपल थ्रेट टैग टीम एलिमिनेशन मैच)

022_nxt_04012017mm_1628-b741700a123e84d437a8fc3b51ec60b0-1491100199-800

मैच से पहले नई टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया गया। मैच शुरू होते ही द रिवाइवल और DIY ने टीम बनाकर ओथर्स ऑफ पेन के ऊपर डबल टीम एटैक कर दिया। ओथर्स ऑफ पेन ने वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और जल्द ही रिंग में वापसी की। उसके बाद द रिवाइवल ने रिंग के बाहर खड़े रहना सेफ समझा और रिंग में तब आए, जब बाकी दोनों टीमें आपस में उलझ गई। मैच में पहला एलिमिनेशन ओथर्स ऑफ पेन किएम्पा को लास्ट चैप्टर देकर DIY को एलिमिनेट किया। पूरे मैच में रिवाइवल चैम्पियंस के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नज़र आई, लेकिन उन्होंने चैम्पियंस को सुपलेक्स देकर मैच में वापिस आने का प्रयास किया, लेकिन वो उन्हें पिन नहीं कर पाए। अंत में ओथर्स ऑफ पेन ने रिवाइवल के दोनों मेंबर्स को पावरबॉम्ब देकर चैंपियनशिप को रिटेन किया।

ओथर्स ऑफ पेन ने DIY और रिवाइवल को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया

# असुका Vs एम्बर मून (विमेन्स चैंपियनशिप)

028_nxt_04012017mm_2253-3d0d8c86407a0e7fd6aa114ec0159194-1491102024-800

असुका ने मैच से पहले एम्बर मून की तरह हाथ बढ़ाया, लेकिन जल्द ही उन्होंने हाथ वापिस ले लिया। उसके बाद दोनों ने काउंटर होल्ड के साथ मैच की शुरुआत की। क्राउड़ को इस मैच में काफी मज़ा आया और वो दोनों ही स्टार्स के लिए चैन्ट कर रहे थे। असुका ने एम्बर मून को असुका लॉक देने का प्रयास किया, लेकिन एम्बर मूव ने रिवर्स एटैक किया और रिंग के बाहर उनके ऊपर जंप लगाई। इस मैच में इन दोनों स्टार्स ने पूरी जान लगा दी और दोनों ही इस मैच को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। एम्बर, असुका को एकलिप्स देने की कोशिश की, लेकिन असुका ने रेफरी को टर्नबकल में धक्का दे दिया और उसके बाद मून के सिर में किक मारकर उन्हें पिन कर मैच अपने नाम किया।

असुका ने एम्बर मून को हराकर विमेन्स चैंपियनशिप को रिटेन किया

# बॉबी रूड्स Vs शिंस्के नाकामुरा (NXT चैंपियनशिप)

c8x34seuqaagrxb-1491099251-800

मैच शुरू होते ही दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर हमला शुरू कर दिया और रूड का ध्यान पूरी तरह से शिंस्के नाकामुरा के चोटिल घुटने पर था, लेकिन नाकामुरा ने भी अच्छे तरीके से काउंटर किया । रूड ने पूरे मैच में नाकामुरा के घुटने पर जमकर हमला किया और यहाँ तक कि उन्हें फिगर 4 लेग लॉक में जकड़ लिया, लेकिन नाकामुरा ने वापसी करते हुए लेग लॉक को काउंटर करते हुए, उन्हें आर्मबार में जकड़ लिया। मैच के दौरान शिंस्के का घुटना एक बार फिर चोटिल हो गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। रूड ने नाकामुरा को डीडीटी देने की कोशिश की, लेकिन नाकामुरा ने काउंटर करते हुए उन्हें डीडीटी दी और साथ ही में किंशासा दिया, लेकिन उसमें ज्यादा ताकत नहीं थी। अंत में रूड ने नाकामुरा को शानदार डीडीटी देकर मैच को अपने नाम किया और एक बार फिर चैंपियनशिप को अपने पास रखा। मैच के बाद क्राउड़ ने नाकामुरा का खड़े होकर तालियाँ बजाई और उन्हें बेहतरीन सेंड ऑफ दिया।

बॉबी रूड ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications