WWE NXT TakeOver: ऑरलैंडो, अप्रैल 1 2017: सभी मैचों के परिणाम

20170401_nxt_toorlando_8mantag--21b7bde91063517a73d6dae0ab6f6cf8

# ओथर्स ऑफ पेन Vs द रिवाइवल Vs DIY (ट्रिपल थ्रेट टैग टीम एलिमिनेशन मैच)

Ad
022_nxt_04012017mm_1628-b741700a123e84d437a8fc3b51ec60b0-1491100199-800

मैच से पहले नई टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया गया। मैच शुरू होते ही द रिवाइवल और DIY ने टीम बनाकर ओथर्स ऑफ पेन के ऊपर डबल टीम एटैक कर दिया। ओथर्स ऑफ पेन ने वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और जल्द ही रिंग में वापसी की। उसके बाद द रिवाइवल ने रिंग के बाहर खड़े रहना सेफ समझा और रिंग में तब आए, जब बाकी दोनों टीमें आपस में उलझ गई। मैच में पहला एलिमिनेशन ओथर्स ऑफ पेन किएम्पा को लास्ट चैप्टर देकर DIY को एलिमिनेट किया। पूरे मैच में रिवाइवल चैम्पियंस के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नज़र आई, लेकिन उन्होंने चैम्पियंस को सुपलेक्स देकर मैच में वापिस आने का प्रयास किया, लेकिन वो उन्हें पिन नहीं कर पाए। अंत में ओथर्स ऑफ पेन ने रिवाइवल के दोनों मेंबर्स को पावरबॉम्ब देकर चैंपियनशिप को रिटेन किया।

ओथर्स ऑफ पेन ने DIY और रिवाइवल को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications