# असुका Vs एम्बर मून (विमेन्स चैंपियनशिप)
Ad
असुका ने मैच से पहले एम्बर मून की तरह हाथ बढ़ाया, लेकिन जल्द ही उन्होंने हाथ वापिस ले लिया। उसके बाद दोनों ने काउंटर होल्ड के साथ मैच की शुरुआत की। क्राउड़ को इस मैच में काफी मज़ा आया और वो दोनों ही स्टार्स के लिए चैन्ट कर रहे थे। असुका ने एम्बर मून को असुका लॉक देने का प्रयास किया, लेकिन एम्बर मूव ने रिवर्स एटैक किया और रिंग के बाहर उनके ऊपर जंप लगाई। इस मैच में इन दोनों स्टार्स ने पूरी जान लगा दी और दोनों ही इस मैच को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। एम्बर, असुका को एकलिप्स देने की कोशिश की, लेकिन असुका ने रेफरी को टर्नबकल में धक्का दे दिया और उसके बाद मून के सिर में किक मारकर उन्हें पिन कर मैच अपने नाम किया।
असुका ने एम्बर मून को हराकर विमेन्स चैंपियनशिप को रिटेन किया
Edited by Staff Editor