# बॉबी रूड्स Vs शिंस्के नाकामुरा (NXT चैंपियनशिप)
मैच शुरू होते ही दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर हमला शुरू कर दिया और रूड का ध्यान पूरी तरह से शिंस्के नाकामुरा के चोटिल घुटने पर था, लेकिन नाकामुरा ने भी अच्छे तरीके से काउंटर किया । रूड ने पूरे मैच में नाकामुरा के घुटने पर जमकर हमला किया और यहाँ तक कि उन्हें फिगर 4 लेग लॉक में जकड़ लिया, लेकिन नाकामुरा ने वापसी करते हुए लेग लॉक को काउंटर करते हुए, उन्हें आर्मबार में जकड़ लिया। मैच के दौरान शिंस्के का घुटना एक बार फिर चोटिल हो गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। रूड ने नाकामुरा को डीडीटी देने की कोशिश की, लेकिन नाकामुरा ने काउंटर करते हुए उन्हें डीडीटी दी और साथ ही में किंशासा दिया, लेकिन उसमें ज्यादा ताकत नहीं थी। अंत में रूड ने नाकामुरा को शानदार डीडीटी देकर मैच को अपने नाम किया और एक बार फिर चैंपियनशिप को अपने पास रखा। मैच के बाद क्राउड़ ने नाकामुरा का खड़े होकर तालियाँ बजाई और उन्हें बेहतरीन सेंड ऑफ दिया।