WWE NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया ने Royal Rumble वीकेंड की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। यह NXT के सबसे बेहतरीन टेकओवरो में से एक रहा है। आइए शो के दौरान हुए मैचों के नतीजों पर नजर डालते हैं।
अनडिस्प्यूटेड एरा (C) बनाम ऑथर्स आॅफ पेन (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)
मैच के शुरुआती से ही ऑथर्स आॅफ पेन ने फिश और ओ'राइली पर हमला करना शुरू किया और उन्होंने इस मैच में बढ़त बनाए रखी। काइल ओ राइली ने एकम को पिन करके जीत हासिल की और टाइटल का बचाव किया। अनडिस्प्यूटेड एरा की जीत हुई
कैसियस ओह्नो बनाम वेल्वेटीन ड्रीम
वेल्वेटीन ड्रीम ने ओह्नो को 30 सेकंड या उससे कम समय में चित करने की कसम खाई थी और वह उस समय के भीतर यह करने में नाकामयाब रहे। वेल्वेटीन ड्रीम ने ओह्नो पर एक परफेक्ट डैथ वैली ड्राइवर मारने के बाद एक पर्पल रैनमैकर मारकर ओह्नो को पिन किया। वेल्वेटीन ड्रीम ने कैसियस ओह्नो को हराया
एम्बर मून (सी) बनाम शायना बैज़लर- NXT विमेंस चैंपियनशिप
बैज़लर को इस मैच में गोल्डबर्ग जैसा एंट्रेंस मिला। इस मैच में बैजलर ने कई बार मून को सबमिशन मूव्स में जकड़ा लेकिन आखिरकार एक आर्मबार को काउंटर करते हुए मून ने बैजलर को पिन किया। एम्बर मून ने शेयना बैज़लर को हराया और NXT विमेंस चैंपियनशिप रिटेन किया रिकोशे और वॉर मशीन रिंग साइड पर दिखे
एलिस्टर ब्लैक बनाम एडम कोल- एक्सट्रीम रूल्स मैच
यह एक शानदार मैच था, जहां टेबल से लेकर चेयर स्पॉट तक सब शामिल थे। एलिस्टर ब्लैक ने शुरुआत से ही इस मैच में बढ़त बनाए रखी और एडम कोल के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन काइल ओ'राइली और बॉबी फिश ने इस मैच में हस्तक्षेप किया और एलिस्टर पर हमला कर ही रहे थे जब वापसी कर रहे सैनिटी ने उनपर अटैक किया। इन सबके बीच एलिस्टर ब्लैक ने 'ब्लैक मास' मारकर एडम कोल का खात्मा किया। एलिस्टर ब्लैक ने एडम कोल को हराया। पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन EC3 रिंग-साइड पर दिखे और उन्हें NXT के नवीनतम साइनी के रूप में घोषित किया गया।
एंड्रेड 'सिएन' अल्मास (C) बनाम जॉनी गार्गानो - NXT चैंपियनशिप
यह मैच नियर-फॉल्स और किक-आउट्स से भरा रहा। जेलिना वेगा ने कई बार इस मैच में हस्तक्षेप किया लेकिन आखिरकार कैंडिस लेरे, गार्गानो की पत्नी और WWE की सबसे हालिया साइनी रिंग पर कूदकर वेगा पर हमला शुरू कर दिया, और फैन्स "थेंक यू कैंडिस" चैंट करने लगे। अंत में अल्मास ने गार्गानो को रिंग-पोस्ट पर डबल स्टोंप मारा और टोप टर्नबकल हमरलॉक डीडीटी देकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। एंड्रेड 'सिएन' अल्मास ने जॉनी गार्गानो को हराकर NXT चैंपियनशिप रिटेन किया। मैच के बाद गार्गानो और कैंडिस लेरे बाहर निकलने ही वाले थे, जब टॉमैसो सिएम्पा ने पीछे से आकर गार्गानो पर एक बैसाखी से हमला किया। लेखक - रोहित नाथ , अनुवादक - संजय दत्ता