एलिस्टर ब्लैक बनाम एडम कोल- एक्सट्रीम रूल्स मैच
यह एक शानदार मैच था, जहां टेबल से लेकर चेयर स्पॉट तक सब शामिल थे। एलिस्टर ब्लैक ने शुरुआत से ही इस मैच में बढ़त बनाए रखी और एडम कोल के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन काइल ओ'राइली और बॉबी फिश ने इस मैच में हस्तक्षेप किया और एलिस्टर पर हमला कर ही रहे थे जब वापसी कर रहे सैनिटी ने उनपर अटैक किया। इन सबके बीच एलिस्टर ब्लैक ने 'ब्लैक मास' मारकर एडम कोल का खात्मा किया। एलिस्टर ब्लैक ने एडम कोल को हराया। पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन EC3 रिंग-साइड पर दिखे और उन्हें NXT के नवीनतम साइनी के रूप में घोषित किया गया।
Edited by Staff Editor