NXT टेकओवर इस बार फीनिक्स में हुआ और हमें इस शो में कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच देखने को मिले। शो के मेन इवेंट में टॉमैसो सिएम्पा और एलिस्टर ब्लैक के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच देखने को मिला। इसके अलावा शो में 4 बेहतरीन मैच और भी हुए, साथ ही में फैंस को दो नए चैंपियंस भी देखने को मिले। पिछले कुछ समय से फैंस में NXT टेकओवर के लिए रोमांच काफी बढ़ गया है और इस बार भी सभी सुपरस्टार्स ने निराश नहीं किया।
आइए नजर डालते हैं NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणामों पर:
द वॉर रेडर्स ने द अनडिस्प्यूटेड एरा को एक बेहतरीन मैच में हराकर NXT टैग टीम चैंपिनशिप को अपने नाम किया।
मैट रिडल ने एक बेहतरीन सिंगल्स मुकाबले में कैसियस ओह्नो को स्ट्राइक्स के जरिए सबमिट कराके इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन शानदार रहा।
Get WWE News in Hindi here
जॉनी गार्गानो ने रिकोशे को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में शिकस्त देते हुए टाइटल अपने नाम किया। गार्गानो ने रिकोशे को पहले सुपलेक्स दिया और उसके बाद डीडीटी देकर उन्हें पिन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
Get WWE News in Hindi here
शायना बैज़लर ने बियांका बिलेर को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। अंत में बिलेर ने बैजलर के सबमिशन मूव के खिलाफ टैपआउट कर दिया। हालांकि इस मैच में बिलेर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बिलेर की 367 दिनों तक नहीं हारने वाली स्ट्रीक का अंत भी हुआ।
Get WWE News in Hindi here
टॉमैसो सिएम्पा और एलिस्टर ब्लैक के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन मैच हुआ। मैच में ब्लैक ने सिएम्पा को हराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन अंत में सिम्पा ने शानदार तरीके से अपना फिनिशर ब्लैक को दिया और अपनी चैंपिनयशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
Get WWE News in Hindi here
Edited by मयंक मेहता