#असुका Vs बिली के Vs पेयटन रॉयस Vs निकी क्रॉस
Ad
असुका NXT के इतिहास में सबसे डोमिनेंट विमेन्स रैसलर्स में से एक रही हैं, लेकिन जब बात फैटल 4वें मैच की आती है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि एक हर एक स्टार के पास जीतने का बराबर मौका होता हैं। मैच में रॉयस और बिली साथ में मिलकर काम कर रही थी और उन्होंने असुका और क्रॉस के ऊपर जमकर हमला किया। हालांकि जल्द ही असुका ने मैच में अपनी पकड़ बनाई और रॉयस को पिन कर अपने खिताब को बरकरार रखा। असुका ने बिली के, पेयटन रॉयस और निकी क्रॉस को हराया
Edited by Staff Editor