WWE NXT TakeOver Vengeance Day: 5 तरीके जिनसे फिन बैलर vs पीट डन मैच का अंत हो सकता है

NXT TakeOver: Vengeance Day
NXT TakeOver: Vengeance Day

#4 WWE में वापसी कर रहा एक सुपरस्टार पीट डन की मदद करता है

Ad
Ad

WWE में कुछ समय के लिए नजर आए पैट मैक्कैफी ने अपने पिछले रन में किंग्स ऑफ NXT नाम का एक ग्रुप बनाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। पीट डन उसका हिस्सा थे लेकिन उसके बाद पैट WWE से चले गए थे जिसकी वजह से उनकी वापसी को लेकर सुगबुगाहट बढ़ जाती है।

इस समय किंग्स ऑफ NXT के बाकी मेंबर NXT टैग टीम चैंपियन हैं तो ऐसे में पैट के आने से अगर पीट चैंपियन बनते हैं तो उससे पीट को फायदा होगा। एक रेसलर के लिए जीत बेहद महत्वपूर्ण है और साथ ही अपने किरदार को आगे बढ़ाने का मौका भी और ये दोनों एक वापसी से संभव हैं।

#3 WWE सुपरस्टार फिन बैलर अपने दूसरे विरोधी को चित करने में सफल रहते हैं

Ad

WWE NXT चैंपियन ने जबसे टाइटल अपने नाम किया वो तब से ही सबके चहेते बन गए थे लेकिन इस दौरान उनके कई विरोधी भी बन गए थे। इसके बाद उनके जबड़े में चोट आ गई थी जिसकी वजह से वो एक लंबे समय तक टाइटल को डिफेंड नहीं कर सके थे। उनका टाइटल डिफेंस सिर्फ काइल ओ'राइली के खिलाफ ही हुआ था जिसमें उन्हें दोनों बार जीत मिली थी।

अब ये मुमकिन है कि फिन बैलर इस बार अपने अगले विरोधी को हराकर चित कर दें। ये फिन के लिए अच्छा कदम होने के साथ साथ NXT के लिए भी अच्छा है। इससे WWE इनके और कैरियन क्रॉस के बीच WrestleMania 37 में एक मैच से जुड़ी कहानी की शुरुआत कर सकती है जो काफी अच्छी होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications