सर्वाइवर सीरीज़ से पहले हमें NXT का एक शानदार शो देखने को मिला। NXT टेक-ओवर: वॉर गेम्स 2 अब हो चुका है और आईये इस इवेंट में हुए मुक़ाबलों के परिणाम जानें:
मैट रिडल बनाम कैसियस ओहनो
इस शो की शुरुआत मैट रिडल की एंट्रेस से हुई जिन्होंने कैसियस ओह्नो को बुलाया। थोड़ी देर बाद इन दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई जो कि सिर्फ 5 सेकेंड्स के अंदर ख़त्म हो गया। मैट रिडल ने ओह्नो को रनिंग नी देकर उन्हें सिर्फ 5 सेकेंड्स के अंदर पिन कर दिया।
नतीजा: मैट रिडल ने कैसियस ओह्नो को हरा दिया
शायना बैजलर (चैंपियन) बनाम कैरी सेन - NXT चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ़ 3 फॉल्स काउंट मैच
मैट की तरह कैरी ने भी शायना को नॉक करने की कोशिश की थी। उन्हें पहला फॉल जल्द से जल्द लेना था। अपने हमले से कैरी ने बैजलर को रिंग बाहर भेज दिया।
रैफरी जैसे ही शायना के पास गए, मरीना और जैस्मिन ने सेन पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाते हुए शायना ने कैरी को रियर नेकेड चोक दिया और उन्हें पहला फॉल मिला।
शायना ने इस मुकाबले 1-0 से बढ़त बनाई
इसके बाद कैरी ने भी मैच में अपनी पकड़ बनाई और शायना पर हमला किया लेकिन वह बच गईं। कैरी ने एक और बार उनपर हमला किया और इस बार उन्हें पिन मिल गया।
कैरी ने इस मैच में 1-1 से बराबरी की
कैरी ने फिर उन्हें कई स्पीयर दिए और फिर उनपर हमला करने उन्हें गिरा दिया। फिर उन्होंने टर्नबकल के ऊपर चढ़के हमला करना चाहा लेकिन तब-तक बैजलर खड़ी हो चुकी थीं।
मैच ने फिर शायना की मदद करने में लिए ड्यूक और शफीर आईं लेकिन इस बार उन्हें संभालने डकोटा काई और लो शिराई आईं। कैरी ने शायना को इनसेन एल्बो देने की कोशिश की लेकिन शायना बच निकली और रोल अप के जरिये उन्हें पिन मिल गया।