रैसलिंग फैंस WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड NXT से पूरी तरफ से वाकिफ हैं। NXT टेकओवर इवेंट्स फैंस के बीच अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं क्योंकि इसमें होने वाले मैचों की क्वालिटी बहुत ही लाजवाब होती है। सर्वाइवर सीरीज़ से एक दिन पहले NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2 इवेंट का आयोजन किया जाएगा। WWE में दूसरी बार इस इवेंट को करवाया जा रहा है, ये पहले WCW का पे-पर-व्यू इवेंट हुआ करता था। वॉरगेम्स मैच को बनाने का श्रेय महान रैसलर डस्टी रोड्स को जाता है।
वॉरगेम्स की सबसे बड़ी खासियत होती है कि इसमें होने वाला वॉरगेम्स मैच। आमतौर पर रैसलर एक रिंग में मैच लड़ते हैं, लेकिन इसमें दो रैसलिंग रिंग के एक साथ जुड़ी होती है और इनके चारों और एक स्टील केज बना होता है। आमतौर ये मैच 2 या 3 टीमों के बीच होता है, क्योंकि इसमें एक नियमित अंतराल के बाद अलग-अलग टीमों के रैसलरों की एंट्री होती है।
इस बार वॉरगेम्स मैच में दो टीमों के आठ रैसलर हिस्सा लेंगे। ये मैच बहुत ही खतरनाक और रैसलरों के शरीर की कड़ी परीक्षा लेता है।
NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2 को लाइव कहां देखा जा सकता है ?
NXT टेकओवर इवेंट्स टीवी पर लाइव नहीं आते। फैंस WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का आनंद उठा पाएंगे। इसके अलावा कई सारी गैर-आधिकारिक वेबसाइट भी इस इवेंट को लाइव दिखाती हैं। वॉरगेम्स सर्वाइवर सीरीज़ से एक दिन पहले 17 नवंबर को होगा। इसका आयोजन भी सर्वाइवर सीरीज़ के वेन्यू स्टेपल्स सैंटर में किया जाएगा। ये इवेंट भारत में 18 नवंबर को सुबह साढ़े 5 बजे से आएगा।
NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2 का मैच कार्ड
अनडिस्प्यूटेड एरा (एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, बॉबी फिश, काइल ओ'राइली) vs NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे, पीट डन, द वॉर रेडर्स- वॉरगेम्स मैच
टॉमैसो सिएम्पा vs वैल्वेटीम ड्रीम (NXT चैंपियनशिप मैच)
शायना बैज़लर vs कायरी सेन (NXT विमेंस चैंपियनशिप 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)
एलिस्टर ब्लैक vs जॉनी गार्गानो (ग्रज मैच)
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें