WWE NXT Takeover, वॉरगेम्स रिजल्ट्स: 18 नवंबर 2017

913b9-1511063658-800

WWE NXT टेकओवर का एक खास एडिशन देखने को मिला, जिसमें लगभग दो दशक बाद वॉरगेम्स की वापसी हुई, तो इसके साथ ही विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला, तो ड्रू मैकइंटायर ने NXT चैंपियनशिप को एंड्रेड अल्मास के खिलाफ डिफेंड किया। NXT टेकओवर में हुए सभी मैचों के परिणाम:

Ad

कैसियस ओह्नो vs लार्स सुलिवन

एक शानदार मैच में कैसियस ओह्नो ने अपना दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन मैच के अंतिम समय में एक दम से ही लार्स सुलिवन ने ओह्नो को फ्रीक एक्सिडेंट देकर इस मैच को अपने नाम किया।

लार्स सुलिवन ने कैसियस ओहनो को मात दी


एलिस्टर ब्लैक vs वेल्वेटीन ड्रीम

58c5c-1511063671-800

सर्वाइवर सीरीज वीकेंड का यह सबसे शानदार मैच था, न सिर्फ उन्होंने एक बेहतरीन मैच लड़ा बल्कि जिस तरह से स्टोरीलाइन को समझाया गया वो शानदार था। इस मैच के अंत में ब्लैक ने ड्रीम को ब्लैक मास देकर हराया। एलिस्टर ब्लैक ने वेल्वेटीन ड्रीम को हराया


निकी क्रॉस vs कायरी सेन vs एंबर मून vs पेयटन रॉयस (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)

youtube-cover
Ad

असुका के मेन रोस्टर में जाने के बाद NXT में कोई भी विमेंस चैंपियन नहीं था। हालांकि फैटल 4 वे मैच के जरिए WWE यूनिवर्स को एक नया चैंपियन देखने को मिला और एंबर मून ने अंत में रॉयस और निकी को एक्लिप्स देकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

एंबर मून नई विमेंस चैंपियन बनीं


ड्रू मैकइंटायर vs एंड्रेड 'सिएन' अल्मास (NXT चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

NXT चैंपियनशिप के लिए एक अच्छा मैच देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर और अल्मास ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगा दी। हालांकि अंत में अल्मास ने हैमरलॉक डीडीटी देकर मैकइंटायर को पिन किया और NXT चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

एंड्रेड 'सिएन' अल्मास नए NXT चैंपियन बने


सैनिटी vs 'द अनडिस्प्यूटेड एरा' vs ऑथर्स ऑफ पेन और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग (वॉर गेम्स)

youtube-cover
Ad

लगभग दो दशक बाद वॉर गेम्स देखने को मिल रहा था और जैसे की इस मैच के खतरनाक रूल्स थे, यह मैच भी कुछ वैसा ही खतरनाक हुआ। इस मैच में किसी भी प्रकार के एक्शन की कमी नहीं रही और न ही तीनों ही टीमों ने बिल्कुल भी रहम दिखाया। हालांकि इस खतरनाक मैच के अंत में एडम कोल ने एरिक यंग ने रनिंग नी देकर इस मैच को अपने नाम किया।

द अनडिस्प्यूटेड एरा ने वॉर गेम्स मैच को अपने नाम किया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications