NXT टेकओवर का सफलतापूर्वक अंत हो चुका है। WWE ने यहां कुछ अच्छे मैच बुक किये थे और कहा जा सकता है कि रेसलिंग के हिसाब से सारे ही मैच बढ़िया साबित हुए। NXT टेकओवर: XXX एक सफल पीपीवी रहा। इसने समरस्लैम के लिए फैंस की रूचि बढ़ा दी है। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE NXT Takeover: XXX रिजल्ट्स के बारे में।
प्री-शो
- ब्रीजांगो vs लिगाडो डेल फैंटासमा vs डैनी बर्च और ओनी लोर्कन: ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर मैच
मैच के विजेता को भविष्य में NXT टैग टीम टाइटल के लिए मैच मिलने वाला था। मैच की शुरुआत जबरदस्त मूव्स के साथ देखने को मिली। मेक्सिकन फैक्शन ने मैच में अपना जलवा दिखाया। खैर, ब्रीजांगो का प्रदर्शन सबसे ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। मैच में हार्ड हीटिंग मूव्स देखने को मिले और इसके साथ ही अंत में नियर फॉल्स भी हुए। इसके बावजूद ब्रीजांगो के टायलर ने लोर्कन को सुपरकिक लगाकर पिन किया। इसके साथ ही वो विजेता बन गए।
नतीजा: ब्रीजांगो को ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत मिली
मेन कार्ड
- फिन बैलर vs टिमोथी थैचर
दोनों के बीच ज्यादा खास स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिली थी लेकिन फिर भी रिंग के अंदर दोनों का तालमेल साफ़ तौर पर नजर आया। थैचर ने अपने खतरनाक सबमिशन मूव्स दिखाए और बैलर को कई मौकों पर धराशाई किया। फिन के पास अच्छा अनुभव था और यहां भी उन्होंने इसका फायदा उठाया। मैच के अंत में थैचर की और से जर्मन सुप्लेक्स देखने को मिले लेकिन फिन बैलर ने गति हासिल कर ली। इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कूप डी ग्रेस लगाया। साथ ही 1916 DDT की मदद से बैलर ने जीत दर्ज की।
नतीजा: फिन बैलर को जीत मिली
- वैलवेटीन ड्रीम vs डेमियन प्रीस्ट vs जॉनी गार्गानो vs ब्रोंसन रिड vs कैमरॉन ग्रिम्स: NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप लैडर मैच
कीथ ली ने नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल को छोड़ दिया था। इस वजह से खाली चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच तय हुआ। सभी स्टार्स ने शुरुआत से अंत तक मैच को जबरदस्त बनाने का प्रयास किया। मैच के दौरान ड्रीम और गार्गानो का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ग्रिम्स ने अपने मनोरजंक स्टाइल से मैच के बीच में जान फूंकी। कैंडिस लेरे की इंटरफेरेंस देखने को मिली और वो टॉप लैडर से ब्रोंसन रिड के सहारे नीचे भी गिरी, लेकिन इससे जॉनी को कोई फायदा नहीं मिला। अंत में टॉप पर जॉनी गार्गानो और डेमियन प्रीस्ट की फाइट हो रही थी और इस दौरान दोनों ने चैंपियनशिप निकाल ली। प्रीस्ट ने जॉनी पर हमला किया, इस वजह से टाइटल फिसल गया और इस वजह से डेमियन को जीत मिली।
नतीजा: डेमियन प्रीस्ट नए NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बने।
- एडम कोल vs पैट मैकअफी
एक सोशल मीडिया की फ्यूड को WWE ने असल स्टोरीलाइन में बदला और इस वजह से ये मैच तय हुआ। मुकाबले से फैंस की ज्यादा उम्मीदें नहीं थी क्योंकि पैट एक रेसलर नहीं है। इसके बावजूद मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। देखा जाए तो पैट ने मैच को अच्छा बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास किया और कई मौकों पर लगा भी कि कोल की हार हो सकती है। इसके बावजूद एडम कोल के पास अनुभव था और उन्होंने इसका फायदा उठाया। पैनमा सनराइज की मदद से एडम कोल को बड़ी जीत मिली।
नतीजा: एडम कोल विजेता बने
- डकोटा काई vs आइओ शिराई ( NXT विमेंस चैंपियनशिप)
डकोटा के पास काफी अच्छा मौका था और वो NXT की टॉप विमेंस स्टार बन सकती थी। दोनों सुपरस्टार्स के मुकाबले की शुरुआत धीमी रही और इसने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। खैर, ज्यादा समय तक ऐसा नहीं चला, समय बढ़ते ही मुकाबला रोचक बनते गया। साफ पता चल रहा था कि डकोटा काई की दोस्त रेचल गोंजेलेज की इंटरफेरेंस जरूर होने वाली है। मैच के दौरान एक समय आ गया जहां काई ने रेफरी पर गलती से हमला कर दिया। पहले शिराई ने इसका फायदा उठाया लेकिन इस दौरान गोंजेलेज ने अपनी दोस्त की मदद करने का प्रयास किया। वो इसमें सफल नहीं हुई और आइओ ने किकआउट किया। इसके बाद उन्होंने काई और रेचल पर टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया। साथ ही काई को रिंग में लाई और उन्हें शिराई ने एक और मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया।
नतीजा: आइओ शिराई ने NXT विमेंस टाइटल रिटेन किया
मैच के बाद गोंजेलेज ने पीछे से शिराई पर हमला किया। इसके बाद रिया रिप्ली ने एंट्री की और दोनों एक-दूसरे को घूरने लगे। काई अपनी दोस्त को ले गयी और इस तरह से पीपीवी आगे बढ़ा।
- कैरियन क्रॉस vs कीथ ली: NXT चैंपियनशिप मैच
दोनों स्टार्स ने एक शानदार मैच दिया। मैच की शुरुआत में ली ने अपनी ताकत से क्रॉस को चौंकाया लेकिन क्रॉस ने भी जबरदस्त मूव्स से कीथ ली को बढ़िया चैलेंज दिया। मैच में कुछ मौके आए जब लगा कि मुकाबला ढीला पड़ रहा था। इसके बावजूद क्रॉस और ली ने मैच को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। अगर मैच लाइव फैंस के सामने होता तो ये और भी ज्यादा रोचक साबित हो सकता था। अंत में क्रॉस ने डूम्सडे साइटो की मदद ली को पूरी तरह से धराशाई किया और फिर पिन करके टाइटल पर कब्ज़ा किया।
नतीजा: कैरियन क्रॉस नए NXT चैंपियन बने
इस प्रकार से NXT टेकओवर का अंत देखने को मिला।