WWE NXT का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले अच्छा काम किया। शो में सुधार देखने को मिला लेकिन अभी भी इसे सबसे अच्छा एपिसोड नहीं माना जा सकता है। NXT ने प्रभावित किया है लेकिन कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इस एपिसोड का मेन इवेंट सबसे रोचक रहा।
NXT की शुरुआत में टोनी डी'एंजेलो ने डेक्सटर लूमिस को हराकर सभी को चौंकाया। WWE ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को भी आगे बढ़ाया। इस एपिसोड में डायमंड माइन की एक चौंकाने वाली हार देखने को मिली। वॉन वैगनर और काइल ओ'राइली ने टीम बनाकर शानदार मैच दिया।
टोमैसो सिएम्पा और ब्रॉन ब्रेकर का सैगमेंट काफी बढ़िया रहा और प्रशंसकों को यह काफी पसंद आया। मेन इवेंट में डकोटा काई और रेचल गोंजेलेज का मैच हुआ और दोनों पुरानी दोस्तों का मुकाबला रोचक साबित हुआ। मैच का अंत सही तरह से नहीं हुआ लेकिन मैच के बाद ब्रॉल रोचक रहा और वॉरगेम्स मैच का ऐलान भी हुआ।
NXT के इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय वॉरगेम्स रहा। इसके अलावा एलए नाइट और कोरा जेड के प्रदर्शन पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आई। साथ ही कई लोगों को शो अच्छा लगा वहीं कुछ इससे काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।
WWE NXT को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मैं वॉरगेम्स का इंतजार नहीं कर सकता।)
(मुझे एलए नाइट का विंटेज सैगमेंट पसंद आया।)
(कोरा जेड को मौका मिलते हुए देखकर मैं काफी खुश हूँ!!! यह उनके चमकने का समय है।)
(काफी बढ़िया और मनोरंजक शो रहा!!!)
(जबतक मिस्टर रीगल नहीं कहेंगे तबतक वॉरगेम्स आधिकारिक रूप से तय नहीं होगा!!!)
(NXT ने 5 मिनट्स में वॉर गेम्स को हाइप करने में बढ़िया काम किया। यह Raw और SmackDown के Survivor Series के एक महीने के बिल्ड-अप के मुकाबले काफी बेहतर है।)
(मुझे सही मायने में आज के NXT के एपिसोड की परवाह नहीं है।)
(वेड बैरेट कमेंट्री पर काफी फनी हैं।)