WWE को मिले नए चैंपियंस और फेमस Supertars ने रचा इतिहास, दिग्गजों की बादशाहत सिर्फ 56 दिनों में हुई खत्म 

WWE
WWE NXT Vengeance Day में मिले नए चैंपियंस

WWE NXT Vengeance Day: WWE ने हाल ही में NXT Vengeance Day इवेंट का आयोजन कराया और इसमें कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। शो में NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान कंंपनी को नए चैंपियंस मिले और गैलस (Gallus) ने चैंपियन बनते हुए इतिहास रचा। इसी के साथ द न्यू डे (The New Day) की बादशाहत सिर्फ 56 दिनों में खत्म हो गई।

न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स इस इवेंट में बतौर टैग टीम चैंपियंस आए थे। उनके सामने गैलस (मार्क कोफी और वुल्फगैंग), चेस यूनिवर्सिटी (आंद्रे चेस और ड्यूक हडसन) और प्रीटी डडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन) थे। इस फैटल 4वे मैच में काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और फैंस को भी इसमें काफी ज्यादा मजा आया।

मैच में शामिल सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया और शानदार स्पॉट्स मुकाबले के दौरान देखने को मिले। हालांकि मुकाबले के अंत में गैलस का पलड़ा भारी रहा। गैलस की तरफ से मार्क कोफी ने ज़ेवियर वुड्स को पिन करते हुए इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ गैलस के मार्क कोफी और वुल्फगैंग अपने करियर में पहली बार NXT टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब हुए।

उन्होंने इसी के साथ इतिहास भी रच दिया है और देखना होगा कि बतौर चैंपियन उनका रन कैसा जाता है। इससे पहले यह दोनों सुपरस्टार्स NXT UK टैग टीम चैंपियंस भी रह चुके हैं, जिसे बाद में वो टाइटल यूनिफिकेशन मुकाबले में प्रीटी डडली के खिलाफ हार गए थे।

WWE NXT Vengeance Day में सिर्फ 56 दिनों में अपनी चैंपियनशिप हारे द न्यू डे

आपको बता दें कि द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) ने NXT Deadline में प्रीटी डडली के एल्टन प्रिंस और किट विल्सन को हराते हुए NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने बतौर चैंपियंस अच्छा काम किया, लेकिन उनका चैंपियनशिप रन काफी जल्दी समाप्त हो गया और सिर्फ 56 दिनों में अपने टाइटल को हार गए।

अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यू डे NXT में परफॉर्म करना जारी रखते हैं या फिर पहले की तरह एक बार फिर मेन रोस्टर का रुख करते हैं। यह दोनों ही सुपरस्टार्स काफी ज्यादा टैलेटिंड हैं और इसी वजह से WWE इन दोनों सुपरस्टार्स को किस तरह बुक करती है और इसके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links