भारतीय रेसलर के बड़े मैच के ऐलान के बाद कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा, WWE NXT की व्यूअरशिप आई सामने

WWE को इस बार NXT की वजह से बहुत बड़ा फायदा हुआ
WWE को इस बार NXT की वजह से बहुत बड़ा फायदा हुआ

WWE को इस बार NXT की वजह से बहुत फायदा हुआ है। इस बार NXT शो को 619,000 व्यूअर्स ने देखा। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार 4.38 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड को 593,000 व्यूअर्स ने देखा था। NXT का एपिसोड इस बार शानदार रहा। काफी कुछ इस एपिसोड में देखने को मिला।

WWE NXT के शो में इस हफ्ते कुछ शानदार मैच देखने को मिले

NXT के एपिसोड में इस हफ्ते काफी एक्शन देखने को मिला। कुछ नई स्टोरीलाइन पर भी इस बार काम हुआ। काफी लंबे समय बाद व्यूअरशिप में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शो की शुरूआत में काफी तगड़ा टैग टीम मैच देखने को मिला था। ये मैच फैंस को बहुत पसंद आया और फैंस ने काफी चीयर किया। इसके अलावा शो में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और टॉमैसो सिएम्पा टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। ये देखकर सभी चौंक गए थे।

भारतीय सुपरस्टार सौरभ गुर्जर (सांगा) के मैच का ऐलान भी इस हफ्ते कर दिया गया। अगले हफ्ते एक तगड़ा मैच वो लड़ेंगे और फैंस को काफी मजा आएगा। विमेंस डिवीजन ने भी इस बार काफी अच्छा काम किया। विमेंस डिवीजन का शानदार प्रदर्शन इस बार मेन इवेंट में भी नजर आया।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस एपिसोड की वजह से WWE को भी फायदा हुआ। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप भी इस हफ्ते काफी अच्छी रही। अब सभी की नजरें ब्लू ब्रांड में पर टिकी होंगी। ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप भी हमेशा अच्छी रहती है। WWE चाहेगा कि NXT का ये मोमेंटम आगे भी जारी रहे। अगर ऐसा हुआ तो फिर काफी बदलाव हर बार शो में देखने को मिलेंगा। कुछ सुपरस्टार्स को अगले हफ्ते से पुश भी दिया जा सकता है। WWE ने अगले हफ्ते के लिए अभी से तैयारी कर ली है। कुछ अच्छे मैचों का ऐलान कर दिया गया है। आने वाले दिनों में और भी कुछ तगड़े मैचों का ऐलान किया जा सकता है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते NXT की व्यूअरशिप कैसी रहेगी।

Quick Links