WWE NXT के अगले बड़े इवेंट War Games के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है। बता दें, इस बड़े इवेंट का आयोजन 5 दिंसबर (भारत में 6 दिसंबर) को होने जा रहा है। War Games 2021 के लिए बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है और इस इवेंट के लिए इस हफ्ते के शो के दौरान कई बड़े मैचों का ऐलान किया गया।बता दें, इस इवेंट में हेयर vs हेयर मैच में कैमरन ग्रिम्स का ड्यूक हडसन से सामना होगा। पिछले हफ्ते के शो के दौरान हडसन ने कैंची का इस्तेमाल करके ग्रिम्स की बाल और ढाढ़ी काट दी थी और इस हफ्ते के शो के दौरान हडसन ने हेयर vs हेयर मैच के लिए ग्रिम्स का चैलेंज स्वीकार किया था।WWE NXT@WWENXTHAIR vs. HAIR.#NXTWarGames #WWENXT @CGrimesWWE @sixftfiiiiive8:23 AM · Nov 24, 2021404105HAIR vs. HAIR.#NXTWarGames #WWENXT @CGrimesWWE @sixftfiiiiive https://t.co/poXO6pLxrPइसके अलावा War Games में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, जो गेसी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।WWE NXT@WWENXTInclusive king @JoeGacy vs. @DiamondMineWWE's @roderickstrong for the #WWENXT Cruiserweight Title at #NXTWarGames!8:23 AM · Nov 24, 2021443109Inclusive king @JoeGacy vs. @DiamondMineWWE's @roderickstrong for the #WWENXT Cruiserweight Title at #NXTWarGames! https://t.co/Suz8h01jwJवहीं, लिगाडो डेल फैंटासामा और काइल ओ'राइली & वॉन वैगनर के मैच के विजेता को War Games में टैग टीम चैंपियंस इम्पीरियम का सामना करने का मौका मिलेगा।WWE NXT@WWENXT.@KORcombat & @WWEVonWagner vs. @joaquinwilde_ & @RaulMendozaWWE.@Marcel_B_WWE & @FabianAichner will defend their #WWENXT #TagTeamTitles against the winners at #NXTWarGames!7:26 AM · Nov 24, 2021420121.@KORcombat & @WWEVonWagner vs. @joaquinwilde_ & @RaulMendozaWWE.@Marcel_B_WWE & @FabianAichner will defend their #WWENXT #TagTeamTitles against the winners at #NXTWarGames! https://t.co/CysR03o6ztइसके अलावा मेंस War Games मैच में टीम ओल्ड स्कूल ( टॉमैसो सिएम्पा, जॉनी गार्गानो, पीट डन, एलए नाइट) का सामना टीम न्यू स्कूल (ब्रॉन ब्रेकर, नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेज, टोनी डी'एंजेलो, ग्रेसन वॉलर) से होगा।WWE NXT@WWENXTOld School vs. New School. #NXTWarGames.#NXTChampion @NXTCiampa @JohnnyGargano @LAKnightWWE & @PeteDunneYxB vs. @GraysonWWE #WWENXT North American Champion @Carmelo_WWE @bronbreakkerwwe & @TonyDangeloWWE inside WARGAMES!10:12 AM · Nov 24, 20212038379Old School vs. New School. #NXTWarGames.#NXTChampion @NXTCiampa @JohnnyGargano @LAKnightWWE & @PeteDunneYxB vs. @GraysonWWE #WWENXT North American Champion @Carmelo_WWE @bronbreakkerwwe & @TonyDangeloWWE inside WARGAMES! https://t.co/QFOwwDLuJlसाथ ही, विमेंस War Games मैच में टीम गोंजालेज (रेचल गोंजालेज, आईओ शिराई, कोरा जेड, के ली रे) का सामना टीम रोज (डकोटा काई, विमेंस चैंपियन मैंडी रोज, विमेंस टैग टीम चैंपियंस जिजी डोलिन & जेसी जेन) से होगा।WWE NXT@WWENXT#NXTWarGames awaits...@Kay_Lee_Ray @RaquelWWE @CoraJadeWWE & @shirai_io vs. @gigidolin_wwe @WWE_MandyRose @jacyjaynewwe & @DakotaKai_WWE in a WARGAMES MATCH! #WWENXT8:23 AM · Nov 24, 20212065404#NXTWarGames awaits...@Kay_Lee_Ray @RaquelWWE @CoraJadeWWE & @shirai_io vs. @gigidolin_wwe @WWE_MandyRose @jacyjaynewwe & @DakotaKai_WWE in a WARGAMES MATCH! #WWENXT https://t.co/6jTlhS1jZeWWE NXT में इस हफ्ते War Games का बिल्ड-अप देखने को मिलाइस हफ्ते के शो के दौरान War Games का शानदार बिल्ड-अप देखने को मिला। इस हफ्ते के शो में वर्तमान NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा इस शो के दौरान वर्तमान NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज को हार का सामना करना पड़ा था।वहीं, शो के मेन इवेंट में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेज ने पीट डन और जॉनी गार्गानो के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन किया था। इस मैच के बाद रिंग में कई सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त बवाल देखने को मिला था।