WWE का अगला पीपीवी NXT ब्रांड का होने वाला है। NXT वॉरगेम्स (NXT WarGames) पीपीवी 5 दिसंबर (भारत में 6 दिसंबर) को लाइव आने वाला है। इस पीपीवी के लिए अभी तक कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जा चुका है और NXT 2.0 के सुपरस्टार्स की नजर साल के आखिरी पीपीवी में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी।
आपको बता दें कि NXT WarGames पीपीवी के लिए अभी तक 2 चैंपियनशिप मैच, दो (मेंस एवं विमेंस) WarGames मैचों और एक सिंगल्स मैच का ऐलान किया जा चुका है। NXT टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा मेंस WarGames मैच में टीम ओल्ड स्कूल का मुकाबला टीम न्यू स्कूल के खिलाफ होगा।
विमेंस WarGames मैच में टीम डकोटा और टीम रेचल का मैच होगा। साथ ही में कैमरन ग्रिम्स और ड्यूक हडसन के बीच हेयर vs हेयर मैच भी होगा। निश्चित ही यह पीपीवी काफी ज्यादा धमाकेदार और खतरनाक साबित होने वाला है।
रॉड्रिग स्टॉन्ग अपनी क्रूज़रवेट चैंपियनशिप को जो गेसी के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा इम्पीरियम को भी अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। उनका मुकाबला काइल ओ'राइली और वॉन वैगनर की टीम के खिलाफ होने वाला है।
टॉमैसो सिएमपा, जॉनी गार्गानो, पीट डन और एलए नाइट जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के ऊपर भी सभी की नजर रहने वाली है और उनके ऊपर टीम ओल्ड स्कूल की जिम्मेदारी होने वाली है। इसके अलावा ब्रॉन ब्रेकर, ग्रेसर वॉलर और कार्मेलो हेन्स और टोनी डी'एंजेलो जैसे सुपरस्टार्स के ऊपर न्यू स्कूल को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
WWE NXT WarGames 2021 पीपीवी में इस साल कौन-कौन से बड़े मुकाबले होने वाले हैं?
1- टीम रेचल (रेचल गोंजेलेज़, आईओ शिराई, कोरा जेड, के ली रे) vs टीम डकोटा (डकोटा काई और टॉक्सिक अट्रैक्शन की मैंडी रोज़, जिजी डोलिन और जेसी जे़न) : विमेंस WarGames मैच
2- कैमरन ग्रिम्स vs ड्यूक हडसन : हेयर vs हेयर मैच
3- इम्पीरियम (मार्सेल बार्थेल और फैबियन ऐचनर) vs काइल ओ'राइली और वॉन वैगनर : NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच
4- रॉड्रिक स्टॉन्ग vs जो गेसी : NXT क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
5- टीम ओल्ड स्कूल (टॉमैसो सिएम्पा, जॉनी गार्गानो, पीट डन और एलए नाइट) vs टीम न्यू स्कूल (ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेन्स, टोनी डी'एंजेलो और ग्रेसन वॉलर) : मेंस WarGames