Giulia Reportedly Suffered Injury: WWE NXT विमेंस चैंपियन जूलिया (Giulia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार वो इंजरी से जूझ रही हैं और उन्हें अपना टाइटल अब छोड़ना होगा। WWE द्वारा उनका मैच भी बुक कर दिया गया है जो बहुत जल्द होने वाला है। जूलिया के करियर के लिए ये बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। कहीं ना कहीं उनके फ्यूचर के ऊपर तलवार लटकती हुई नज़र आ रही है।
NXT Roadblock इवेंट का आयोजन 11 मार्च को होने वाला है। कंपनी इसकी तैयारियों में लगी हुई है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है। स्टैफनी वकेर और जूलिया के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच की घोषणा भी इस हफ्ते NXT के एपिसोड में की गई। ये विनर टेक्स ऑल मैच होगा और जो भी जीत हासिल करेगा वो डबल चैंपियन बन जाएगा। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद की जा रही है।
जब विनर टेक्स ऑल मैच बुक किया गया तो कई फैंस चौंक गए क्योंकि कंपनी द्वारा अचानक फैसला लिया गया। अब Wrestling Observer Live के ब्रायन अल्वारेज़ की एक रिपोर्ट ने उस कारण की पुष्टि की है जिसके तहत ये मुकाबला तय किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों चैंपियंस में से एक को इंजरी आई है और वो मैच हारने के बाद कुछ समय के लिए बाहर हो जाएगा। इस प्रकार चैंपियन को टाइटल छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ब्रायन अल्वारेज़ ने चैंपियन का नाम नहीं बताया। हालांकि, PW Insider ने अपनी रिपोर्ट में कह दिया है कि जूलिया इंजर्ड है। उनकी चोट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब ये कहा जा सकता है कि NXT Roadblock में जूलिया के टाइटल रन का अंत हो जाएगा।
2025 की शुरुआत में WWE में जूलिया को मिली थी सफलता
जूलिया को NXT विमेंस चैंपियन बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। 7 जनवरी, 2025 को हुए NXT: New Year's Evil में उन्होंने टाइटल हासिल किया था। अभी तक उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया है। खैर अब देखना होगा कि आगे जाकर उन्हें लेकर क्या फैसला लिया जाता है। इसे लेकर जल्द ही बड़ा अपडेट जरूर सामने आएगा।