Tiffany Stratton: WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी शानदार रहा। यहां एक बड़े चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच का ऐलान हुआ। साथ ही विमेंस लॉकर रूम ने टिफनी स्ट्रेटन (Tiffany Stratton) के सेलिब्रेशन को खराब किया और उनपर बुरी तरह हमला किया। आपको बता दें कि NXT बैटलग्राउंड (BattleGround 2023) में टिफनी ने विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था।
NXT के आखिरी एपिसोड में नई विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन ने प्रोमो कट किया। इसी बीच उन्होंने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। साथ ही उन्होंने ब्रांड में मौजूद अन्य सभी विमेंस रेसलर्स को भी उनके साथ सेलिब्रेट करने के लिए बुलाया। कोई नहीं आया और वो इस चीज़ को लेकर जरूर थोड़ी गुस्से में थीं।
इसी प्रोमो सैगमेंट के बीच उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। स्ट्रेटन ने बताया कि अगले हफ्ते NXT के एपिसोड में एक बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। इसमें सभी विमेंस रेसलर्स हिस्सा लेंगी और विजेता को NXT विमेंस टाइटल के लिए मैच मिलेगा। उनकी इस घोषणा के बाद लॉकर रूम में जबरदस्त तरीके से बवाल मच गया।
सभी विमेंस स्टार्स ने एंट्री की और उन्होंने साथ मिलकर टिफनी स्ट्रेटन पर बुरी तरह से अटैक किया। उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन को रिंग के बाहर कर दिया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी। खैर, इस सैगमेंट ने टिफनी को एक बड़ी हील के तौर पर स्थापित कर दिया है और देखकर लग रहा है कि सभी विमेंस रेसलर्स उन्हें कड़ी चुनौती देना चाहती हैं।
Tiffany Stratton ने WWE NXT BattleGround 2023 में जीती चैंपियनशिप
WWE ने नई विमेंस चैंपियन पाने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इसके फाइनल में टिफनी स्ट्रेटन और लायरा वैलकिरी ने जगह बनाई। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। फैंस दोनों ही रेसलर्स की जीत से खुश होते, क्योंकि उनके पास जबरदस्त टैलेंट है। अंत में टिफनी ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके बड़ी जीत अपने नाम की। टिफनी WWE इतिहास की सबसे जवान NXT विमेंस चैंपियंस में से एक हैं और उम्मीद है कि उनका टाइटल रन बेहतरीन रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।