WWE के बड़े शो में टाइटल मैच से पहले मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज को दी धमकी, WrestleMania मेन इवेंटर को हराने का किया दावा

Ujjaval
WWE दिग्गज को मौजूदा चैंपियन ने दी चेतावनी
WWE दिग्गज को मौजूदा चैंपियन ने दी चेतावनी

Becky Lynch: दिग्गज WWE विमेंस स्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) NXT ब्रांड में कदम रखने वाली हैं। आपको बता दें कि NXT के हालिया एपिसोड द्वारा इस चीज़ का आधिकारिक तौर पर ऐलान देखने को मिल गया है। वो अगले हफ्ते टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) को NXT विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। अब टिफनी ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया दी है।

WWE NXT के एपिसोड की शुरुआत में टिफनी स्ट्रैटन का कियाना जेम्स के खिलाफ NXT विमेंस टाइटल मैच देखने को मिला था। स्ट्रैटन ने यहां जीत दर्ज करते हुए टाइटल को रिटेन रखा। मैच के बाद वो सेलिब्रेट कर रही थीं और इसी बीच बड़ी स्क्रीन पर बैकी लिंच ने आकर उन्हें धमकी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते वो टिफनी को NXT विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी।

आधिकारिक तौर पर दोनों ही रेसलर्स के बीच मुकाबले का ऐलान देखने को मिल गया। थोड़े समय बाद NXT के एपिसोड के दौरान ही टिफनी स्ट्रैटन का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां WrestleMania 35 के मेन इवेंट की विजेता बैकी लिंच का मजाक बनाते हुए उन्हें अगले हफ्ते टाइटल मैच से पहले धमकी दी। उन्होंने टाइटल रिटेन रखने का दावा ठोकते हुए कहा,

"बैकी लिंच, आप WrestleMania मेन इवेंटर होंगी, Raw और SmackDown की नंबर 1 सुपरस्टार भी होंगी, आप अपनी दुनिया में बिग टाइम बैक्स भी होंगी लेकिन मैं अपने यूनिवर्स में मुख्य केंद्र हूं। और अगले हफ्ते NXT विमेंस चैंपियनशिप कहीं नहीं जाने वाली है। मैं आपसे अगले शो में मिलूंगी।"

मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज Becky Lynch को ट्वीट करते हुए भी धमकी दी

WWE NXT के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा टिफनी स्ट्रैटन और बैकी लिंच के मैच की घोषणा से जुड़ा पोस्टर रिलीज किया गया। टिफनी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। मौजूदा चैंपियन ने यहां बैकी लिंच को पूरे जोश के साथ आने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

"BRING IT MISS BIG TIME"

आप नीचे टिफनी स्ट्रैटन का यह ट्वीट देख सकते हैं:

आधिकारिक तौर पर यह बड़ा मैच WWE द्वारा बुक हो गया है। लिंच को NXT में लड़ते हुए देखना सही मायने में खास रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि चीज़ें किस ओर जाती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now